क्वारंटीन के बाद दिल्ली कैपिटल्स के साथ पोंटिंग ने शुरू किया नेट सेशन

रिकी पोंटिंग ने अपना क्वारंटीन समय खत्म करने के बाद मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के साथ पहला नेट सेशन आयोजित किया। फ्रेंचाइजी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।पोटिंग बाकी टीम के बाद दुबई पहुंचे थे और इसके बाद अनिवार्य क्वारंटीन में चले गए थे।

फ्रेंचाइजी ने कहा कि पोटिंग ने आईसीसी अकादमी में टीम का अभ्यास सत्र आयोजित किया. टीम ने हालांकि शनिवार को ही अभ्यास शुरू कर दिया था, लेकिन यह पोटिंग का पहला अभ्यास सत्र था. कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने एक वीडियो में कहा, “एक सप्ताह बाद बाहर निकलना अच्छा रहा. हर कोई पांच-छह महीने बाद मैदान पर आ रहा है.”

उन्होंने कहा, “इसलिए हम आराम से शुरुआत करेंगे. हम अपना जुनून कायम रखेंगे लेकिन हम ज्यादा आक्रामकता नहीं दिखाएंगे, यह रणनीति है.” कोविड-19 के कारण आईपीएल-13 का आयोजन इस बार 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई के तीन शहरों-दुबई, शरजाह और अबु धाबी में किया जा रहा है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button