‘गाय के चमड़े’ से बने बैग पर बवाल, मामला पुलिस स्टेशन पहुंचा

leather bagमुंबई। बैग के गाय के चमड़े का होने का विवाद अब बड़ी शक्ल लेता हुआ दिख रहा है। यह मामला अब पुलिस थाने में पहुंच गया है और एक ऑटो ड्राईवर सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज भी हो गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह एफआईआर धारा 155(2) के तहत दर्ज हुई है।

गैरतलब है कि वरुण कश्यप नाम का एक क्रिएटिव डायरेक्टर शनिवार को अंधेरी वेस्ट में अपने ऑफिस जा रहा था। उसके पास एक बैग था जिसे ऑटो ड्राईवर ने कहा कि क्या यह गाय के चमड़े का है। कश्यप ने बताया कि यह बैग उसने राजस्थान से खरीदा था और यह गाय के चमड़े का नहीं है। तभी कुछ दूरी पर तीन व्यक्ति सिग्नल पर ऑटो के सामने आ गए और उससे बैग के चमड़े के बारे में पूछने लगे। कश्यप घबरा गया और उसने डीएन नगर पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने एनसी ही दर्ज की। लेकिन कश्यप द्वारा यह मामला सोशल मीडिया पर डालने से विवाद गहरा गया और अब पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

पहले यह मामला आईपीसी की धारा 504 और 506 के तहत दर्ज किया गया था लेकिन अब पुलिस इस मामले को धारा 155 (2) के तहत भी दर्ज कर रही है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button