गुजरात चुनाव: 7 एग्जिट पोल में BJP को बहुमत, कांग्रेस को 70-80 सीटें मिलने का अनुमान

अहमदाबाद। गुजरात में गुरुवार को दूसरे फेज की वोटिंग खत्म हो गई। इसके बाद शाम एग्जिट पोल आए। 7 एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत का अनुमान जताया गया है। एवरेज सीटों की बात करें तो बीजेपी 100 सीटों का आंकड़ा पार कर रही है। उधर, कांग्रेस को 70-80 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। न्यूज 24- चाणक्य के एग्जिट पोल में बीजेपी के 135 सीटों तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है। कांग्रेस को 47 सीटें मिल सकती हैं। बता दें कि गुजरात की 182 सीट के लिए दो फेज 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। इस चुनाव में सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। हालांकि, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस का समर्थन का किया था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया था कि गुजरात के नतीजे चौंकाने वाले होंगे।

गुजरात चुनाव के एग्जिट पोल अपडेट्स

1) ABP न्यूज-CSDS

गुजरात कुल सीटें बीजेपी कांग्रेस अन्य
सौराष्ट्र-कच्छ 54 34 19 1
दक्षिण गुजरात 35 24 11 0
उत्तर गुजरात 53 35 18 00
मध्य गुजरात 40 24 16 00
टोटल 182 117 64 01

2) NEWS 24-चाणक्य

राज्य कुलसीटें बीजेपी कांग्रेस अन्य
गुजरात 182 135 47 00

3) टाइम्स नाऊ-VMR

राज्य कुलसीटें बीजेपी कांग्रेस अन्य
गुजरात 182 109 70 3

4) रिपब्लिक-सी वोटर

राज्य कुलसीटें बीजेपी कांग्रेस अन्य
गुजरात 182 115 65 02

5) इंडिया न्यूज-CNX

राज्य कुलसीटें बीजेपी कांग्रेस अन्य
गुजरात 182 110-120 65-75 2-4

6) इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया

राज्य कुलसीटें बीजेपी कांग्रेस अन्य
गुजरात 182 99-113 68-82 1-4

7) न्यूज नेशन

राज्य कुलसीटें बीजेपी कांग्रेस अन्य
गुजरात 182 124-128 52-56 1-3

19 साल से गुजरात में बीजेपी की सरकार

– राज्य में लगातार 19 साल से बीजेपी सत्ता में है। 2014 तक मोदी सीएम थे। उनके बाद आनंदीबेन पटेल सीएम बनीं। अभी विजय रुपाणि सीएम हैं।

– कांग्रेस की यहां पिछली सरकार 1995 में बनी थी।

2012 विधानसभा और 2014 के लोकसभा में क्या स्थिति थी?

2012विधानसभा वोट शेयर 2014लोकसभा (कुल सीटें26) वोट शेयर असेंबलीसीटों पर बढ़त
बीजेपी 115 47.9% 26 60.1% 162
कांग्रेस 61 38.9% 00 33.5% 17

साभार: दैनिक भास्कर

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button