गुजरात निकाय चुनाव: BJP 44 सीटों पर जीती, कांग्रेस की बढ़ीं सीटें

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद अब नगरपालिका चुनावों में भी बीजेपी ने बाजी मार ली है. हालांकि, उसकी सीटें पिछली बार से कुछ कम हुई हैं. सोमवार को 72 सीटों पर आए नगर पालिका चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी के हाथ 44 सीटें लगीं. कांग्रेस 13 सीटों पर सिमट गई. अन्य दलों को 5 सीटें मिली हैं. इसके अलावा 7 नगरपालिका की सीटें ऐसी हैं, जहां किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला. 3 सीटों पर नतीजा टाई रहा.

राज्य के 33 जिलों की 74 नगरपालिकाओं की नतीजे आ रहे हैं. शनिवार को हुए मतदान में 64.37 फीसदी वोट पड़े थे. पिछली बार बीजेपी के पास 75 में से 59 सीटें बीजेपी के पास थीं.

नतीजों पर LIVE UPDATE-

– पाटण जिले की राधनपुर सीट पर कांग्रेस, हारिज और चाणस्मा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है.

– जूनागढ़ की नगरपालिका के नतीजों के देखें तो विसावदर कांग्रेस 13 और बीजेपी 11 सीटों पर जीत दर्ज की. मंगरोल नगर पालिका की चोरवाड 7 सीट पर बीजेपी, 13 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. वंथली में 4 बीजेपी और 20 कांग्रेस को मिली. मानावदर में 10 बीजेपी, 1 कांग्रेस और 1 अन्य ने जीत दर्ज की है.

– आणंद जिले की आंकलाव नगरपालिका में वार्ड 3 में 4 सीटों पर निर्दलीय के खाते में गई हैं. खेड़ा जिले की महुधा नगरपालिका में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. खेड़ा जिले की चकलासी नगरपालिका में वार्ड 4 में 4 निर्दलीय ने जीती हैं. आणंद जिले के ओड नगरपालिका में कांग्रेस ने जीती तो करमसद की नगरपालिका में बीजेपी जीती.

– तापी से बीजेपी नगरपालिका पूर्व प्रमुख दीपक वसावा हारे.

– बालसिनोर नगरपालिका वार्ड नंबर 2 से बीजेपी पैनल ने जीत दर्ज की.

– रापर नगरपालिका 13 पर पर कांग्रेस और 11 पर बीजेपी का कब्जा.

– द्वारका नगरपालिका वार्ड नंबर 3 से बीजेपी पैनल ने जीत दर्ज की.

– विद्यानगर  नगरपालिका वार्ड नंबर 4 से बीजेपी ने जीत दर्ज की. इसके अलावा धोराजी से 2 बीजेपी और 2 सीट पर अन्य आगे.

– विसावदर  नगरपालिका वार्ड नंबर 3 की तीनों सीट कांग्रेस ने जीती.

– खेरालु  नगरपालिका वार्ड नंबर 2 से बीजेपी जीती.

– धौल नगरपालिका वार्ड नंबर 2 से बीजेपी जीती.

– अमरौली राजुला नगर पालिका पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. वंथली वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस जीती. राजुला वार्ड नंबर1 से कांग्रेस जीती.

– कालावाड वार्ड नंबर 1 से बीजेपी विजय. जसदन वार्ड नं. 6 से बीजेपी जीती.बायड वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस के कैलाश बहन पटेल जीते.

– बिलीमोरा वार्ड नंबर 1 का बीजेपी पैनल जीता.

– तलोद वार्ड नंबर 1 में बीजेपी को 1 कांग्रेस को 3 सीटें मिली.

– खेरालु वोर्ड नंबर 1 बीजेपी पैनल जीता.

– वलसाड वार्ड 1 में बीजेपी पैनल जीता.

– बिलीमोरा वार्ड नंबर 1 में बीजेपी पैनल जीता.

– साणद वार्ड नं. 1 में बीजेपी पैनल का विजय

– द्वारका वार्ड नंबर 2 पर बीजेपी पैनल की जीत

– हालोल वार्ड नं. 1 में बीजेपी पैनल जीता.

– बीजेपी 17, कांग्रेस 13  और अन्य एक सीट पर आगे

– गुजरात नगर निकाय चुनाव में बीजेपी 14, कांग्रेस 11 और 3 सीट पर अन्य आगे

– गुजरात नगर निकाय चुनाव में बीजेपी 11, कांग्रेस 10 और 1 सीट पर अन्य आगे

– सुरेन्द्रनगर नगर निगम के चुनाव में वार्ड नंबर 6 में कांग्रेस जीती.

– बनासकांठा के बीजेपी के पुर्वप्रमुख कलावती नगर कि हार, 3 निर्दलीय और 1बीजेपी कि वार्ड नंबर 1 से जीत हासिल की.

– सुरेन्द्रनगर कि थान नगरनिगम के वार्ड 1 और नवसारी और द्वारका के नगरनिगम के वार्ड 1 में बीजेपी पैनल की जीत हुई. जबकि पाटन जिला राधनपुर नगर पालिका वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस जीती.

– जूनागढ़ टोटल 40 वार्ड में से मांगरोल में 4 बीजेपी और 1 निर्दलीय जीत घोषित हो चुके है.

– राज्य के 74 नगर के नतीजों के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. जाफराबाद नगरनिगम की सभी 28 सीटों पर विपक्ष द्वारा फॉर्म न भरने के चलते बिना चुनाव के बीजेपी जीत गई है.

बता दें कि 75 नगरनिगम में से 59 पर अभी बीजेपा का कब्जा है. दिसंबर में विधानसभा चुनाव के बाद पहला स्थानीय निकाय के चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में सभी की निगाहें बीजेपी पर है

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button