गृहयुद्ध के सवाल पर बोलीं ममता, कहा- BJP की नौकर नहीं, जो उनके हर सवाल का जवाब दूं

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने NCR मामले में बीजेपी पर कड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी सत्ता में नहीं आने वाली है, इसलिए वह बौखलाई हुई है. एनसीआर के मुद्दे पर गृहयुद्ध वाले बयान पर ममता ने कहा कि उन्होंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. उन्होंने तो बस 40 लाख लोगों के बेघर होने का मुद्दा उठाया है.

संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है और ममता बनर्जी इन दिनों दिल्ली में डेरा डाले हुई हैं. वे लगातार अन्य दलों के नेताओं से मुलाकात कर रही हैं. इसी क्रम में आज बुधवार को उन्होंने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई नेताओं से मुलाकात की.

असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन के मुद्दे पर उन्होंने कल एक कार्यक्रम में कहा था कि सरकार की इस नीति से देश में रक्तपात होगा और गृहयुद्ध के हालात पैदा हो जाएंगे. गृहयुद्ध के बयान पर बीजेपी ने ममता को घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी इस मुद्दे को लेकर दीदी को लगातार निशाना बना रही है और उनसे सवाल पूछा जा रहा है कि उन्होंने गृहयुद्ध वाली बात किस आधार पर की है.

आज जब उनसे पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह बीजेपी की गुलाम नहीं हैं, जो उनकी हर बात का जवाब दें. गृहयुद्ध के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है, बल्कि उन्होंने असम के 40 लोगों की स्थिति पर चिंता जाहिर की है.

टीएमसी की मुखिया ने कहा कि अगले साल होने वाले आम चुनाव में बीजेपी सत्ता में आने वाली नहीं है, अपनी हार को देखते हुए बीजेपी बौखलाई हुई है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button