चमगादड़ को सबसे ज्यादा पसंद है ये फल

निपाह वायरस को लेकर तमाम तरह की खबरें आ रही हैं रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह चमगादड़ की लार से फैलता है, चमगादड़ जिस फल को खाता है उसमें उसका लार्वा रह जाता है यही फल जब मार्केट में जाते हैं तो उससे जाता है वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि यह चमगादड़ से नहीं फैलता लेकिन, जिन फलों से इसका खतरा हो सकता है वह हकीकत में चमगादड़ खाते भी हैं एक रिपोर्ट के मुताबिक, चमगादड़ के भी अपने पसंदीदा फल हैं इसके अतिरिक्त वह ज्यादा फल नहीं चखते 3 फल ऐसे हैं जो चमगादड़ को सबसे ज्यादा पसंद हैं साथ ही यह उनकी प्रतिदिन डाइट में शामिल हैं ऐसे फलों को आपको खाने से बचना चाहिए

Image result for चमगादड़ को सबसे ज्यादा पसंद है ये फल

कौन से फल हैं चमगादड़ के पसंदीदा
केरल में निपाह वायरस फैलने के बाद से फलों की बिक्री पर प्रभाव पड़ा है खासकर आम जैसे सीजनल फल की बिक्री निर्बल हुई है केरल के आम की बिक्री निपाह की खबरों के बाद से ही लगभग बंद हो गई है ज्यादातर लोग आम को दूसरे राज्यों से खरीद रहे हैं रिपोर्ट के मुताबिक, चमगादड़ की प्रतिदिन डाइट में शामिल फलों में आम, अमरूद  चीकू शामिल हैंरिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह उनके पसंदीदा फल हैं

क्या कहते हैं फल विक्रेता
केरल के PJJ फ्रूट्स के मालिक जयसन के मुताबिक, चमगादड़ के पसंदीदा फलों से लोगों ने दूरी बना ली है आम, अमरूद  चीकू की बिक्री बिल्कुल समाप्त हो गई है हालांकि, केला, सेब, अंगूर, संतरा, मौसंबी की बिक्री पहले की तरह ही हो रही है जयसन के मुताबिक, उनके यहां सेब  किवी के अतिरिक्त के कई फ्रूट्स का ट्रीटमेंट होता है, जिनकी वह गारंटी ले सकते हैं लेकिन, मार्केट में मौजूद अन्य फलों की कोई जिम्मेदारी नहीं होती इसलिए लोग इन्हें खाने से बच रहे हैं

रात में खाते हैं फल
चमगादड़ों से फलों को बचाना लगभग नामुमकिन है क्योंकि यह रात में इन फलों को खाते हैं रात के वक्त पेड़ों पर उलटे लटके चमगादड़ों की संख्या इतनी अधिक होती है कि इन्हें भगाया नहीं जा सकता फलों को बचाने के लिए कुछ बागों में पेड़ों को प्लास्टिक शीट से कवर किया जाता है फल पकने पर उन्हें तुरन्त तोड़कर डिब्बे में बंद किया जाता है

ऐसे फल चुनते हैं चमगादड़
त्रिसुर हॉर्टिकल्चर कॉलेज के डीन जॉर्ज थॉमस के मुताबिक, चमगादड़ केवल चुनिंदा फलों को खाते हैं उन्होंने कहा, “वे जैकफ्रूट पर हमला नहीं करते हैं, लेकिन आम, रामबुतान सपोट्टा या चिकू पसंद करते हैं, क्योंकि ऐसे फलों का बाहरी भाग बहुत ज्यादा नरम होता है ”

निपाह से बचने के लिए क्या करें
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, संक्रमित सूअर, दूसरे संक्रमित जानवर  ऐसे फल (जिन्हें चमगादड़ ने खाया हो) से दूरी बनाए इसके अलावा, निपाह से पीड़ित किसी भी आदमी से कोई सीधा संपर्क न रखें यही नहीं, एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निपाह का खतरा पानी से भी फैल सकता है जिस पानी से ऐसे फलों को धोया जाता, जो चमगादड़ ने खाए थे  फिर वही पानी किसी कार्य में प्रयोग लिया जाता है तो निपाह का खतरा हो सकता है

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button