चार साल पहले दौरा अधूरा छोड़ कर वापस लौटी यह टीम अब फिर आएगी भारत

इस साल के अक्टूबर –नवंबर महीने में कैरेबियाई टीम भारत दौरे पर आएगी. चार साल पहले 2014 में भारत आई वेस्टइंडीज की टीम अपने बोर्ड के साथ पैसों के विवाद के चलते दौरा अधूरा छोड़कर चली गई थी. उसके बाद से यह पहला दौरा होगा जिसमें क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स के मुकाबले खेले जाएंगे.

इस बीच टीम इंडिया दो बार वेस्टइंडीज का दौरा कर चुकी है. साल 2016 और 2017 में किए इन दौरों में भारत को जीत मिली थी. 2016 में टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए और 2017 में वनडे डे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया वेस्टइंडीज गई थी.  जबकि वेस्टइंडीज की टीम  भारत में टी20 का वर्ल्डकप खेलने आई थी और चैंपियन बनकर लौटी थी.

इस दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मुकाबला खेलेगी. टी20 मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. इस दौरे के बाकी वेन्यूज और तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है.

बीसीसीआई की ओर से वेस्टइंडीज दौरे के इन तीन टेस्ट मैचों में से एक टेस्ट को डे/नाइट  टेस्ट में बदलने का प्रयास कर रही है जिसमें सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समिति यानी सीओए ने अड़ंगा लगा दिया है.

अब देखना होगा कि क्या इस सीरीज में टीम इंडिया डे/नाइट  टेस्ट खेल पाती है या नहीं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button