छात्रा से गैंगरेप करने वालों का निकला जुलूस, जूते-चप्पलों से की गई पिटाई

भोपाल में गैंगरेप के आरोपी चार छात्रों का जुलस निकाला गया और सड़क पर महिलाओं ने उनकी पिटाई की.

भोपाल। भोपाल के एक कॉलेज में बीएससी में अध्ययनरत एक छात्रा से गैंगरेप के आरोपी चार छात्रों को पुलिस ने न सिर्फ एक घंटे में गिरफ्तार कर लिया बल्कि उन्हें जलील करके ऐसा सबक सिखाया जिसे वे ताजिंदगी नहीं भूलेंगे. पुलिस ने इन आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला. इस दौरान महिलाओं ने चारों की चप्पल-जूतों और लाठियों से पिटाई की.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया. यहां बीएससी सेकेंड ईयर की 20 वर्षीय छात्रा को उसके कॉलेज के सीनियर छात्रों ने कथित तौर पर एक कमरे में बंधक बनाया और उसके साथ गैंगरेप किया. पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर चारों आरोपियों को एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शहर में उनका जुलूस निकाला. इस दौरान महिलाओं ने उनकी जमकर पिटाई की.

भोपाल के पुलिस उपमहानिरीक्षक धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि ‘इस मामले में हमने चारों आरोपियों शैलेन्द्र दांगी (21), धीरज राजपूत (26), सोनू दांगी (21) एवं चिमन राजपूत (25) को गिरफ्तार कर लिया.’ उन्होंने कहा कि शैलेन्द्र इस पीड़ित छात्रा के कॉलेज में ही पढ़ता है और उसका सीनियर है. इन दोनों की करीब दो साल से दोस्ती थी. शनिवार की शाम शैलेन्द्र ने उसे फोन करके शहर के महाराणा प्रताप नगर स्थित एक रेस्टोरेंट के पास बुलाया था.

देखें – आरोपियों का जुलूस

चौधरी ने बताया कि जब छात्रा वहां पहुंची, तो इस दौरान दोनों में विवाद हो गया और शैलेन्द्र ने छात्रा का मोबाइल छीन लिया और उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर शहर की अप्सरा टॉकीज के पास अपने दोस्त सोनू के कमरे में ले गया. वहां पर शैलेन्द्र के तीन अन्य दोस्त सोनू, चिमन एवं धीरज पहले से ही थे.

पुलिस के मुताबिक वहां पर शैलेन्द्र एवं धीरज ने छात्रा को उसे एवं उसके परिजन को जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. सोनू एवं चिमन ने इस घिनौने कृत्य में उनकी मदद की. दुष्कर्म करने के बारे में किसी को बताने पर भी उसे जान से मारने की धमकी दी गई. चौधरी ने बताया कि बाद में इन आरोपियों ने उसे रात में ही छोड़ दिया और छात्रा अपने घर चली गई. रविवार को सुबह वह अपने परिजन के साथ महाराणा प्रताप नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आई. इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को एक घंटे में गिरफ्तार कर लिया.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button