जयललिता को कार्डिएक अरेस्ट हुआ हार्ट अटैक नहीं, जानें क्या है अंतर

Madurai: All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam (AIADMK) supporters clean a poster of party general secretary J Jayalalithaa with milk, in Madurai on Saturday. Jayalalithaa become Tamil Nadu Chief Minister for the 5th time after her acquittal in the disproportionate assets case a week earlier.  PTI Photo(PTI5_23_2015_000022B)

नई दिल्ली। तमिलनाडु की सीएम जयललिता की हालत बेहज नाजुक बताई जा रही है. अपोलो हॉस्पीटल के डॉक्टरों के मुताबिक सभी प्रयासों के बावजूद जयललिता की सेहत में सुधार होता नहीं दिख रहा है. जयललिता को कल कॉर्डिएक अरेस्ट हुआ है हार्ट अटैक नहीं. कॉर्डिएक अरेस्ट और हार्ट अटैक में अंतर है.

हार्ट अटैक तब होता है जब हार्ट को खून पहुंचाने वाली किसी आर्टरी या धमनी में ब्लाकेज हो जाता है, इससे हृदय की पेशियां काम करना बंद कर देती हैं, जबकि कार्डिएक अरेस्ट हृदय की खून को पंप करने की गति के रुक जाने को कहते हैं.

कार्डिएक अरेस्ट से शरीर के अंगों तक खून नहीं पहुंचता है और अंग काम करना बंद करने लगते हैं. जयललिता को इस वक्त ECMO सिस्टम पर रखा गया है. ये ECMO सिस्टम शिराओं से आने वाले खून में ऑक्सीजन मिलाकर उसे धमनियों के जरिए शरीर के अंगों तक पहुंचाता है. इस सिस्टम के जरिए किसी व्यक्ति को कई दिनों या हफ्तों तक ईसीएमओ पर रखा जा सकता है.

आपको बता दें कि जयललिता उन गिनी चुनी मुख्यमंत्रियों में हैं जिनके लिए राज्य की जनता कभी भी जान भी न्यौछावर करने को तैयार रहती है. जयललिता 22 सितंबर से अस्पताल में भर्ती थीं और उनके समर्थक अक्सर अस्पताल के बाहर ही उनकी सलामती की दुआ करते नजर आते हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button