जालौन- कोरोना काल में भाइयों तक बहनों की राखियां जल्दी पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने शुरु की ये सेवा…

postal department started sisters to their brothers quickly Jalaun:- जालौन- कोरोना काल में भाइयों तक बहनों की राखियां जल्दी पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने शुरु की ये सेवा…

postal department started sisters to their brothers quickly Jalaun

postal department started Jalaun:-

जालौन. यूपी के जालौन में कोरोना काल को देखते हुए डाक विभाग ने भाइयों तक बहनों की राखियां जल्दी पहुंचाने के लिए राखी मेल बॉक्स सेवा चालू की है इस सेवा के जरिए प्रधान डाकघर में अलग से राखी मेल बॉक्स लगाया गया है

जिस की निकासी दिन में तीन बार की जा रही है साथ ही विभिन्न जिलों और प्रदेशों से आने वाली राखियों को डाक को बिना विलंब किए तुरंत पोस्टमैन के जरिए संबंधित पते पर भिजवाने के लिए प्राइवेट वाहनों का भी सहारा लिया जा रहा है

  1. रक्षाबंधन का पर्व बहनों के लिए सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है
  2. जिसका इंतजार सारी बहनें बड़ी बेसब्री से करती हैं
  3. बहनों को भाइयों के घर न पहुंच पाने का मलाल भी लग रहा है
डाकघर विभाग ने राखी मेल सेवा शुरू की है
  • लेकिन इसकी कमी को दूर करने के लिए डाकघर विभाग ने राखी मेल सेवा शुरू की है
  • जिसके जरिए बहनों की राशियों को अलग व्यवस्था के तहत रक्षाबंधन के दिन तक
  • डाक विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ पहुंचाने में लगा हुआ है

उरई मुख्यालय के प्रधान डाकघर में सहायक डाक अधीक्षक के पद पर तैनात राजीव तिवारी ने बताया डाक विभाग जनरल डाक को रजिस्ट्री के लिए वहां पर पहुंचने वाले लोगों को लंबी लंबी कतार में खड़ा होना पड़ता था जिस कारण राखी की डाक विलंब हो जाती थी

पीले रंग का राखी मेल बॉक्स लगाया गया है
  1. इस समस्या को देखते हुए रक्षाबंधन के पर्व पर डाक विभाग ने राखी मेल सर्विस की शुरुआत की है
  2. इसके जरिए बहन अपने भाइयों को राखी आसानी से भेज सकेंगे
  3. इसके लिए प्रधान डाकघर में अलग से पीले रंग का राखी मेल बॉक्स लगाया गया है
रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन धूमधाम से मना सके
  • जिस की निकासी दिन में तीन बार की जा रही है
  • डाक विभाग के द्वारा इस बात का निर्देश है
  • कि राजकीय मेल में किसी भी तरह की कोई कोताही न बरती जाए
  • समय चेहरा क्यों को बहनों तक पहुंचाया जाए
  • जिससे रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन धूमधाम से मना सके हैं
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button