जिग्नेश फिर भूले अपनी हद, बोले- मोदी जी हिमालय न जाएं तो नैनीताल या कुल्लू चले जाएं

नई दिल्ली। दलित नेता और गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने आजतक के शो हल्ला बोल में पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने एक बार फिर मोदी को हिमालय जाने की नसीहत देते हुए कहा, ‘मोदी जी हिमालय न जाएं तो नैनीताल जाएं या कुल्लू चले जाएं.’ बता दें, भीमा-कोरेगांव हिंसा के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने जिग्नेश मेवाणी पर केस दर्ज किया है. उन पर हिंसा भड़काने के आरोप हैं. इस मुद्दे को लेकर जिग्नेश ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की थी.

मोदी के हिमालय जाने से वहां के पीस (शांति) को खतरा

जिग्नेश ने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री जी इरिलवन्ट हो गए हैं. अगर किसी को लगता है कि मोदी जी के हिमालय जाने से वहां के पीस (शांति) को खतरा है तो मोदी जी हिमालय न जाएं, नैनीताल जाएं या कुल्लू चले जाएं.’

2019 में भी बीजेपी 2 डिजिट में रह जाएगी

जिग्नेश ने कहा, ‘2019 में भी बीजेपी 2 डिजिट में रह जाएगी. हार्दिक, जिग्नेश और अल्पेश नहीं लड़े होते तो गुजरात मॉडल का भांडा न फूटा होता. हम वंचित तबके की बात करेंगे.’ जिग्नेश ने अपनी भाषा पर कहा, ‘मैं पॉयट्री (कविता) की तरह बोलता हूं. मैं किसी भी पार्टी के साथ नहीं जुडूंगा. गुजरात में डिसेंट दलित आंदोलन के लिए काम करेंगे. युवाओं के लिए काम करेंगे.’

मेवाणी बोले थे- बोरिंग हो गए हैं मोदी, रिटायर हो जाएं

इससे पहले गुजरात चुनाव खत्म होने के बाद भी दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने पीएम मोदी को हिमालय जाने की नसीहत दी थी. मेवाणी ने कहा था- ‘पीएम मोदी अब बूढे़ हो गए हैं, वह वही अपनी पुराने बोरिंग भाषण लोगों को सुना रहे हैं. उन्हें अब ब्रेक लेना चाहिए और रिटायर हो जाना चाहिए. हमने उन्हें विकास और नौकरी के मुद्दे पर चैलेंज किया था. मोदी जी को हिमालय पर चले जाना चाहिए और वहां जाकर हड्डियां गलाना चाहिए.’ मेवाणी ने कहा था, ‘अब लोगों को मोदी पर नहीं, बल्कि हार्दिक, अल्पेश, कन्हैया कुमार पर भरोसा है.’

नहीं मिली थी कार्यक्रम को इजाजत

बता दें कि मुंबई पुलिस की ओर से मेवाणी को कार्यक्रम की इजाजत नहीं मिलने के बाद जिग्नेश मेवाणी और जेएनयू के छात्रनेता उमर खालिद के समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. ये दोनों नेता बतौर वक्ता छात्र भारती के कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे. इसके बाद पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया.

मेवाणी-उमर खालिद के खिलाफ केस दर्ज

इससे पहले भीमा-कोरेगांव हिंसा के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने जिग्नेश मेवाणी और जेएनयू के छात्रनेता उमर खालिद पर केस दर्ज कर दिया. दोनों पर हिंसा भड़काने का आरोप है. दोनों पर सेक्शन 153(A), 505, 117 के तहत पुणे में एफआईआर दर्ज की गई है. इन दोनों पर पुणे में हुए कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button