जूनियर वर्ल्ड कप में खेलेगी मजदूर की बेटी, सीएम योगी ने की 4.5 लाख की मदद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की रहने वाली प्रिया सिंह ने अपनी मेहनत और लगन की बदौलत शूटिंग में खास मुकाम हासिल किया है। 19 साल की प्रिया को 22 जून से जर्मनी में आयोजित होने वाले ISSF जूनियर वर्ल्ड कप की 50 मीटर राइफल कैटेगरी में चुना गया है, लेकिन प्रिया की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी की वो जर्मनी जा सके। वह एक मजदूर पिता की बेटी हैं जो महीने के 10 हजार कमाते हैं। ऐसे में प्रिया और उनके परिवार ने सरकार से मदद मांगी और मंत्री जी ने भी उन्हें निराश नहीं किया।

ANI UP

@ANINewsUP

As soon as I came to know about it, I instantly approved an amount of Rs 4.5 lakh to be provided to her by state government. Meerut District Magistrate has been asked to arrange her conveyance: UP CM Yogi Adityanath on shooter Priya Singh’s letter to him & PM

सीएम योगी ने दी 4.5 लाख की मदद…

मीडिया में खबर का आने के बाद जैसे ही सीएम योगी आदित्यनाथ को इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत प्रशासन को मदद के लिए कहा। सीएम ने कहा, ‘जैसे ही मुझे पता चला मैंने तुरंत 4.50 लाख रुपए मंजूर कर दिए। मेरठ के डीएम से उसके आने-जाने की व्यवस्था करने को कहा गया है।’

प्रिया ने लिखा था सीएम और पीएम को लेटर…
प्रिया ने मीडिया को बताया था कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। ऐसे में उसने मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को भी लिखा। हालांकि, तब उसे कोई जवाब नहीं मिला। मदद मांगने के लिए वो दो बार खेल मंत्रालय भी गई, लेकिन उनसे (खेल मंत्री को) मिल नहीं पाई।’

बेटी की खातिर पिता ने बेच दी थीं भैंसे…
बेटी के सपनों की खातिर पिता ब्रजपाल सिंह ने अपनी भैंसे तक बेच दी थी। उन्होंने बताया- बेटी प्रिया के लिए मैंने स्थानीय विधायक, सीएम योगी, पीएम मोदी और खेल मंत्रालय तक गुहार लगाई। मैंने अपनी भैंस बेच दी और लोगों से कुछ रुपये उधार भी लिए। लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली थी।

खुद की राइफल तक नहीं थीं…
प्रिया के पास खुद की राइफल तक नहीं है। 2017 तक वह एनसीसी कैडेट थी तो उसे राइफल मिली हुई थी। 2014 से 2017 के बीच उसने कुल 17 मेडल्स अपने नाम किए हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button