जेल पर छापे में मिले चाकू, माचिस, तंबाकू व गुटखा

गोंडा। डीएम व एसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों और पुलिस बल के साथ शनिवार दोपहर जिला कारागार में छापेमारी की। जेल में सघन अभियान चलाकर एक-एक बैरक की तलाशी कराई। छापे के दौरान कारागार में चाकू, सिगरेट, तंबाकू, गुटखा व माचिस समेत तमाम आपत्तिजनक वस्तुएं मिलीं। डीएम ने आपत्तिजनक वस्तुएं मिलने समेत छापेमारी की पूरी रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव गृह उत्तर प्रदेश को भेजी है।

डीएम प्रभांशु कुमार श्रीवास्तव व एसपी लल्लन सिंह शनिवार दोपहर सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, 20 दरोगा व 50 आरक्षियों केे साथ अचानक जिला कारागार पहुंचे। कारागार की 14 बैरकों की सघन तलाशी के लिए डीएम ने 14 टीमें बनाईं। महिला बैरक के लिए महिला दरोगा व आरक्षियों तथा पुरुष बैरक के लिए पुरुष दरोगा व उनके साथ चार-चार पुलिस के जवानों को लगाया। डीएम व एसपी स्वयं परिसर की तलाशी में जुट गए।

इस दौरान महिला बैरक सहित अन्य सभी बैरकों में ब्लेड, चाकू, लाइटर, तवा, माचिस, कैंची, सिगरेट के पैकेट सहित भारी मात्रा में तंबाकू व गुटखा पाया गया। छापेमारी के दौरान डीएम को बैरकों में गंदगी मिली। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने पूरे जेल परिसर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के जेल अधीक्षक को निर्देश दिए।

डीएम ने जेल में आपत्तिजनक वस्तुएं मिलने पर नाराजगी जताते हुए जेल अधीक्षक से सवाल किया कि, ये सब परिसर में कैसे आया? उन्होंने जेल अधीक्षक को चेतावनी देते हुए कहा कि सुधार कर लें, वरना अगली छापेमारी में यही स्थिति मिलने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

डीएम ने जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह को चेतावनी देते हुए बैरकों में पाई गई आपत्तिजनक वस्तुओं समेत छापेमारी की पूरी रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव गृह उत्तर प्रदेश को भेजी है। डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट सुभाषचंद्र प्रजापति को मामले की जांच सौंपी है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button