जोश हेजलवुड ने किया दावा, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले करना चाहते हैं ये

ऑस्ट्रेलियाई फ़ास्ट बॉलर जोश हेजलवुड को उम्मीद है कि इस साल भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पूर्व उन्हें लंबे प्रारूप में पर्याप्त मैच खेलने का मौका मिलेगा और वह चाहते हैं कि इस बहु प्रतीक्षित शृंखला का पहला मैच ‘भाग्यशाली’ ब्रिस्बेन में खेला जाए।

भारत को इस साल के आखिर में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया का दौरा करना है. कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए हेजलवुड ने कहा कि वह यहां तक कि आस्ट्रेलिया ‘ए’ टीम के खिलाफ अभ्यास मैच में खेलना पसंद करेंगे.

ईएसपीएन क्रिक इन्फो के अनुसार हेजलवुड ने कहा, ”समय बढ़ने के साथ आगामी सत्र के लिये स्थिति स्पष्ट होती जा रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि पहले टेस्ट मैच से पूर्व हमें लाल गेंद (लंबे प्रारूप में) से पर्याप्त क्रिकेट खेलने का मौका मिले.

उन्होंने कहा, ”मुझे (टेस्ट श्रृंखला से पहले) लंबे प्रारूप का एक मैच खेलने में भी खुशी होगी. मुझे लगता है कि यह खुद को तैयार करने के लिये पर्याप्त होगा. मैं पिछले पांच छह वर्षों से ऐसा करता रहा हूं, शैफील्ड शील्ड के एक मैच खेलकर सीधे टेस्ट मैचों में उतरना. ”

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button