झाँसी- पड़ोसियों को घर मे लॉक कर सूने घर से उड़ाया चोरों ने माल..

Locked neighbors house thieves blew goods home Jhansi:- पड़ोसियों को घर में लॉक करने के बाद बदमाशों ने एक सूने घर को इत्मीनान से खंगाला। .

Locked neighbors house thieves blew goods home Jhansi:-

पड़ोसियों को घर में लॉक करने के बाद बदमाशों ने एक सूने घर को इत्मीनान से खंगाला।

वहां से सोने-चांदी के जेवरात नगदी एवं अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया और भाग गए।

सुबह पड़ोसियों के दरवाजे जब बाहर से बंद मिले तो किसी प्रकार उन्होंने अपने गेट खुलवाये और पड़ोस में हुई घटना से उनके गृह स्वामी को अवगत कराया।

मामले की जानकारी पाकर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी।

सूना घर देखकर चोरों ने रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया

झाँसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिजौली स्थित न्यू सरस्वती कॉन्वेंट इण्टर कॉलेज के पास शारदा नगर कॉलोनी में रामप्रकाश मिश्रा के यहां रात में चोरों ने उस समय सूने मकान को निशाना बनाया जब घर में रह रहे लोग झांसी आये हुये थे।

सूना घर देखकर चोरों ने रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

घटना के सम्बन्ध में गृहस्वामी रामप्रकाश मिश्रा ने बिजौली चौकी पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुये अवगत कराया कि वह तथा उनके परिवार के सदस्य स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले अपने झांसी वाले मकान में आये थे।

15 अगस्त की रात में चोर उनके घर के मेन और कमरे का ताला तोड़कर मकान के अन्दर घुस गये। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात, 50 हजार रूपये नगद, 2 लैपटॉप व जरूरती कागजात पर हाथ साफ कर दिया।

पुलिस घटना की छानबीन कर रही है…

पुलिस ने जब आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो बगल में रह रहे परिवार ने बताया कि…

  • रात में उनके घर के बाहर के गेट की बाहर से कुण्डी लगा दी गयी थी।
  • सुबह जब व ह उठे तो उनके घर की कुंडी बाहर से लगी हुई थी।
  • पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
  • घटनास्थल से कुछ दूरी पर घर से चुराए गए सामान में जो बदमाशों को बेकार लगा.
  • उसमे कुछ कागजात एवं अन्य बेकार सामान फेंक गए।
  • साथ ही कुछ कपड़ों एवं अन्य कागजो को जलाया भी गया है।
  • पुलिस ने तफ्तीश की तो घटना स्थल से कुछ दूरी पर यह सब चीजें पाई गई।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button