झाँसी : मोबाइल चोरों का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे….

झाँसी : मोबाइल चोरों का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

झाँसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद में मोबाइल लूट और चोरी करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके लिए पुलिस अधीक्षक नगर राहुल श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था।

गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली क्राफ्ट मेला मैदान के पास 5 संदिग्ध चोरी के 6 मोबाइल और दो अवैध तमंचा के साथ खड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही तत्काल नवाबाद थाना प्रभारी विनोद मिश्रा के निर्देशन में पुलिस बल ने बताय गयं स्थान पर छापा मारा और पांचों व्यक्तियों को घेरकर हिरासत में ले लिया।

तलाशी में पकड़े गए अभियुक्तों के पास से दो तमंचे व चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। साथ ही अलग-अलग कंपनी के 6 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम क्रमशः इरफान, कल्लू, जावेद, सोनू कुरैशी और सलमान कुरैशी हैं, जबकि गैंग के 4 अभियुक्त अभी फरार हैं जिनमें आकाश बाल्मीकि और सादिक के साथ दो अभियुक्त अज्ञात हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button