झांसी- मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में यूपी खेल विकास प्रोत्साहन समिति की पहली बैठक हुई संपन्न…

UP Sports Development Promotion Committee chairmanship meeting Jhansi:- झाँसी. आज मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश खेल विकास प्रोत्साहन समिति नियमावली-2020 की प्रथम बैठक हुई।

UP Sports Development Promotion Committee chairmanship meeting Jhansi

UP Sports Development Promotion Committee chairmanship meeting Jhansi:-

इस बैठक में समिति के उददेश्यों पर चर्चा करते हुसे बताया कि ग्रामीण/शहरी युवक एवं युवतियों, बालक-बालिकाओं का चयन किया गया। तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ उत्कृष्ट एवं उदीयमान खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा के अनुरुप विशेषज्ञों की टीम द्वारा चयनित कर उन्हें प्रदेश में स्थापित स्पोर्टस हास्टल व स्पोर्टस कालेज में रखकर रहने हेतु छात्रावास की व्यवस्था के साथ अन्य सुविधायें मुहैया कराते हुये तकनीकी रुप से प्रशिक्षण कर उन्हें प्रदेशीय, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिये तैयार करना है।

मण्डलायुक्त ने कहा कि खेल प्रोत्साहन समिति के उद्देश्य खेल संस्कृति का समस्त वर्गो यथा महिलाओं, दिव्यांगजन इत्यादि में बढावा देना है। खेलों का विस्तार एवं प्रतिभागिता बढावा व खेल प्रतिभाओं का चिन्हीकरण एवं बहुमुखी क्षमता विकास करना जिससे वह चयनित खेल में विभ्ज्ञिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्टता प्राप्त कर सके। उन्होने समिति के उददेश्य की पूर्ति हेतु सुझाव दिये कि ब्लाकस्तर एवं तहसीलस्तर पर प्रतियोगिताओं कराये। जिलास्तर पर पर भी प्रतियोगिताओं का पूरे वर्ष भर का कलैण्डर बना लिया जाये।

ग्रामीण स्टेडियम में खेलकूद कराये जाने के निर्देश

  • उन्होने नर्सरी से ही खेलकूद का वातावरण बनाये जाने का सुझाव दिया।
  • स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगितायें करायी जाये ताकि प्रतिभायें सामने आ सके।
  • मण्डलायुक्त ने युवा कल्याण विभाग को ग्रामीण स्टेडियम में खेलकूद कराये जाने के निर्देश दिये।
  • ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को खोजा जा सके और टीम बनाकर उन्हें प्रतियोगिता हेतु बाहर भेजा जा सके।
  • स्कूल में नियमित पीटी हो। बच्चों का स्वस्थ्य बेहतर हो।
  • उन्हें एथलीट बनाये, कबड्डी सहित उनकी रुचि के खेल खिलाये।
  • उन्होने उपेक्षित इलाकों पर फोकस करने का सुझाव दिया।
  • क्योंकि प्रतिभायें ऐसे स्थानों पर अधिक मिल सकती है।

मैदान में जो नियम है उनका सभी पालन करें

  • बैठक में मण्डलायुक्त ने नगर में रनिंग ट्रेक बनाये जाने हेतु स्थान ढूढे जाने, मण्डल एवं जिला स्तर पर प्रतियोगितायें कराये जाने के निर्देश दिए।
  • उन्होंने कहा कि कोच के कार्यो पर भी नजर रखें उनके कार्यो की नियमित समीक्षा की जाये।
  • मैदान में जो नियम है उनका सभी पालन करें। यह भी सुनिश्चित किया जाये।
  • मण्डलायुक्त ने अन्य सदस्यों से खेलकूद को कैसे और आगे बढाये सुझाव आमंत्रित किये।
  • इस अवसर अपर आयुक्त श्रीमती पूनम निगम, आरएसओ सुरेश बोनकर, संजीव सारावगी, सुबोध खाण्डेकर, संयुक्त शिक्षा निदेशक, एडी हैल्थ एवं परिवार कल्याण, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा, उपनिदेशक पंचायतीराज अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

#Divisional Commissioner, #Subhash Chandra Sharma, #Uttar Pradesh Sports Development Promotion Committee, #Technical Training,

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button