झांसी में फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में आए 110 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या 4333…

झांसी में फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में आए 110 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या 4333...

Corona bomb explodes Jhansi 110 new cases in 24 hours total patients 4333:- झांसी में सुरसा की तरह कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। आज जिले में 110 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिन्हें उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं राहत भरी खबर यह है कि आज किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है।

Corona bomb explodes Jhansi 110 new cases in 24 hours total patients 4333:-

झाँसी

झाँसी में फूटा कोरोना बम

24 घंटे में आए 110 नए मामले।

अभी तक 99 मौत हो चुकी है।

कुल पॉजिटिव की संख्या हुई 4333।

अभी तक ठीक हुए मरीज 3140।

वर्तमान में 804 पॉजिटिव का चल रहा इलाज।

जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने की पुष्टि।

जिले में कुल मरीजों की संख्या 4333 हो गई है

  • झांसी जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने शनिवार को प्रेस नोट जारी करते हुए।
  • बताया कि आज जिले में 2782 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है।
  • जिसमें 110 लोगों में कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
  • 110 नए पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 4333 हो गई है।
  • जिसमें 804 केस एक्टिव हैं।
कांग्रेस पार्टी के नेता दीपक सिंह ने केशव प्रसाद मौर्य के बारे में कही ये बात

जिले में 3140 मरीजों की हालत में सुधार हो चुका है

  • वहीं दूसरी ओर 69 मरीजों की हालत में सुधार हुआ है।
  • अब तक जिले में 3140 मरीजों की हालत में सुधार हो चुका है।
  • हालत में सुधार होने पर सभी मरीजों को अस्पताल में डिस्चार्ज कर दिया गया है।

#Jhansi, #corona bomb, #corona virus, #corona infected

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button