झारखंड: बूढ़ा पहाड़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 6 जवान शहीद, 4 घायल

फाइल फोटो

पलामू। झारखंड के बूढ़ा पहाड़ इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान 6 जगुआर जवान शहीद हो गए हैं. ये मुठभेड़ मंगलवार को पलामू के पास गढ़वा जिले में हुई. बताया जा रहा है कि इसमें करीब 4 जवान घायल भी हुए हैं.

जिस दौरान सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी नक्सलियों ने वहां पर लैंडमाइन बिछाया हुआ था. जिस दौरान ये ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट के तुरंत बाद नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सुरक्षाबलों की तरफ से नक्सलियों पर काफी हमला किया गया, जिसके कारण नक्सली बौखलाए हुए हैं.

बताया जाता है कि सुरक्षा बलों से सामना होने पर नक्सलियों ने गोलीबारी प्रारंभ कर दी और रास्ते में छिपाई गई बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इलाके में अभी भी मुठभेड़ जारी है और क्षेत्र में सुरक्षा बलों की और टुकड़ियां भेजी गयी हैं

चल रहे हैं नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान

बूढ़ा पहाड़ पर गढ़वा और लातेहार जिला पुलिस CRPF और झारखंड जगुआर के जवान पिछले कुछ दिनों से संयुक्त रूप से नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चला रहे हैं.

मंगलवार की दोपहर को भंडारिया थाना कैंप से झारखंड जगुआर के जवान बूढ़ा पहाड़ पर छापामारी करने निकले थे. इसी दौरान बूढ़ा पहाड़ के नीचे शिंजो गांव के पास नक्सलियों ने लैंडमाइन बिछा रखी थी, जैसे ही झारखंड के जगुआर का वाहन वहां पहुंचा जोरदार धमाके के साथ लैंडमाइंस विस्फोट हुआ.

दरअसल बूढ़ा पहाड़ तीन राज्यों झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश तक में फैला हुआ है. नक्सली अक्सर इसी का फायदा उठाकर भाग निकलते हैं, लेकिन इस बार पूरा अभियान एकीकृत कमान के तहत चलाया जा रहा है.

अभेद्य दुर्ग की मानिंद है बूढ़ा पहाड़

झारखंड के गढ़वा जिले का बूढ़ा पहाड़ इलाके में नक्सलियों का एकछत्र राज चलता है. नक्सलियों ने इसे नए रंगरूटों का ट्रेनिंग सेंटर भी बनाया हुआ है. यहां के चप्पे-चप्पे पर लैंड माइंस और बूबी ट्रैप्स का जाल बिछा रखा है.

खतरा कितना गंभीर है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां तेज हवा और बेतहाशा पड़ने वाली गर्मी की वजह से इन लैंड माइंस में विस्फोट भी हो जाता है, लेकिन अब सुरक्षाबल पूरी तैयारी के साथ इलाके को नक्सलियों से मुक्त कराने के अभियान में लगे हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button