टीपू सुल्तान का विरोध करने वाली बीजेपी के मंत्री बोले-वह अंग्रेजों के खि‍लाफ लड़ने वाले योद्धा

लखनऊ। कर्नाटक में टीपू सुल्‍तान की जयंती को लेकर बीजेपी का तीखा विरोध जारी है. लेकिन उसके एक मंत्री का बयान उसके लिए नई मुसीबत खड़ी कर सकता है. यूपी सरकार में उसके मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान पार्टी के लिए गले की हड्डी बन सकता है. पार्टी जहां टीपू सुल्तान की आलोचना करते हुए कांग्रेस पर हमला कर रही है, वहीं उसी के मंत्री टीपू सुल्तान को अंग्रेजो से लोहा लेने वाला योद्धा बता रहे हैं. वह कह रहे हैं कि सभी को टीपू सुल्तान का सम्मान करना चाहिए.

यूपी में पिछले विधानसभा चुनावों में स्वामी प्रसाद मौर्य बीएसपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. अब वह बीजेपी सरकार में मंत्री हैं. वह समय समय पर पार्टी लाइन से अलग बयान देते रहते हैं. अब उन्होंने टीपू सुल्तान पर अपनी राय रखी है. मौर्य का कहना है कि टीपू सुल्तान अंग्रेजों के खिलाफ लड़े थे. ऐसे में मेरा मानना है कि जिन लोगों ने हमारे राष्ट्र के निर्माण में सहयोग किया है और आजादी में योगदान दिया है ऐसे लोगों का हमें सम्मान करना चाहिए.

टीपू जयंती पर जावड़ेकर ने कहा, कांग्रेस पाखंडियों की पार्टी
भाजपा ने मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की जयंती मनाने को लेकर शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और उसे ‘पाखंडियों की पार्टी’ बताया. केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने यहां कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रेम और भाईचारे की बात करते हैं, उनके समर्थक टीपू जयंती मनाते हैं. टीपू सुल्तान ने हिंदुओं और ईसाइयों की हत्या की और मंदिर एवं गिरजाघरों को तोड़ा.’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रकृति कहना कुछ और करना कुछ और की है. उन्होंने कहा, ‘‘वे इस पाखंड को कैसे समझाएंगे? यह कांग्रेस की असली प्रकृति है.’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button