टीम इंडिया की जिम्बाब्वे पर 4 रन की संघर्षपूर्ण जीत, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

zimहरारे। वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शुक्रवार को जिम्बाब्वे पर 4 रन की संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की। आखिरी बॉल पर जीत के लिए 6 रन चाहिए थे, लेकिन चिंगुबरा सिर्फ एक रन ही बना सके। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 255 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे चिगुंबरा (104*) की बेजोड़ पारी के बावजूद 251 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अंबाती रायुडू को धमाकेदार सेन्चुरी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच 12 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
रायुडू की शानदार सेन्चुरी
इससे पहले अंबाती रायुडू (124*) की दूसरी सेन्चुरी और स्टुअर्ट बिन्नी (77) की पहली हाफ सेन्चुरी की बदौलत टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को जीत के लिए 256 रन का टारगेट दिया। मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके 5 विकेट 87 रन पर ही गिर गए। ऐसा लग रहा था कि जिम्बाब्वे के बॉलर टीम इंडिया को 200 के अंदर समेटने में कामयाब हो जाएंगे, लेकिन अंबाती रायुडू और ऑलराउंडर बिन्नी ने छठे विकेट के लिए 160 रन की पार्टनरशिप करते हुए टीम इंडिया को निर्धारित 50 ओवर्स में 255 रन तक पहुंचा दिया।
मुरली विजय 1 रन पर आउट
भारत को पहला झटका मुरली विजय के रूप में लगा। उन्हें विटोरी ने सिबांडा के हाथों कैच आउट कराया। विजय 9 बॉल्स में सिर्फ 1 रन ही बना सके। टीम इंडिया संभल पाती इससे पहले ही कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में दूसरा झटका लगा। वे 49 बॉल्स में 34 रन बनाकर तिरिपानो का शिकार बने। मास्कद्जा ने उनका कैच लिया। उनके बाद मनोज तिवारी (2 रन, 14 बॉल) और रॉबिन उथप्पा (0) भी सस्ते में आउट हो गए। केदार जाधव 5 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल 2 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
छठे विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी
एक के बाद एक टॉप-5 बैट्समैन के आउट होने के बाद अंबाती रायुडू और स्टुअर्ट बिन्नी ने छठे विकेट के लिए 24.3 ओवर्स में 160 रन की पार्टनरशिप की। इंडिया की ओर से यह जिम्बाब्वे के खिलाफ छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी है। रायुडू ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 133 बॉल का सामना करते हुए 12 चौके और एक छक्का लगाया। जबकि बिन्नी (77) ने 76 बॉल में 2 छक्के और छह चौके की मदद से वनडे की बेस्ट पारी खेली।
 त्रिपानो-चिभाभा को 2-2 विकेट
जिम्बाब्वे की ओर से त्रिपानो और चिभाभा ने दो-दो भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया। जबकि एक विकेट विटोरी के नाम रहा।
हेड टु हेड
मैच भारत जीता जिम्बाब्वे जीता टाई मैच
58 46 10 2
भारत की पारी
बैट्समैन आउट रन बॉल 4 6
अजिंक्य रहाणे कै. मास्कद्जा बो. त्रिपानो 34 49 5 0
मुुरली विजय कै. सिबांडा बो. विटोरी 1 9 0 0
रायुडू नॉट आउट 124 133 12 1
मनोज तिवारी LBW बो. चिभाभ 2 14 0 0
रॉबिन उथप्पा रन आउट 0 3 0 0
केदार जाधव कै. मुतुंबमी बो. चिभाभा 5 13 1 0
स्टुअर्ट बिन्नी कै. मुतुंबमी बो. त्रिपानो 77 76 6 2
अक्षर पटेल नॉट आउट 2 3 0 0
> चिगुंबरा की सेन्चुरी, जिम्बाब्वे 251 रन
जवाब में मेजबान टीम कप्तान एल्टन चिगुंबरा (नाबाद 104) की साहसिक पारी के बावजूद निर्धारित 50 ओवरों के बाद सात विकेट खोकर 251 रन ही बना सकी। अपने करियर का दूसरा शतक लगाने वाले चिगुंबरा के अलावा जिम्बाब्वे की ओर से हेमिल्टन मास्कद्जा ने 34, सिकंदर रजा ने 37 और ग्रीम क्रेमर ने 27 रन बनाए। चिगुंबरा ने 101 गेंदों का सामना कर आठ चौके और एक छक्का लगाया।
अंतिम ओवर में हारे
इन चारों ने उपयोगी साझेदारियां करते हुए अपनी टीम को जीत की स्थिति में पहुंचा दिया था। चिगुंबरा ने मास्कद्जा के साथ 42, रजा के साथ 45 और क्रेमर क साथ 68 गेंदों पर 86 रनों की साझेदारी की। अंतिम ओवर में मेजबान टीम को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने अपनी सटीक गेंदबाजी से भारत के लिए मैच बचा लिया। भारत की ओर से अक्षर पटेल और स्टुअर्ट बिन्नी ने दो-दो विकेट लिए। कुमार और धवल कुलकर्णी को एक-एक सफलता मिली।
जिम्बाब्वे की पारी
बैट्समैन आउट रन बॉल 4 6
यूसी सिबांडा कै. हरभजन बो. बिन्नी 20 35 2 1
चिभाभा कै. रहाणे बो. भुवनेश्वर 3 12 0 0
हैमिल्टन मास्कद्जा कै. तिवारी बो. अक्षर 34 64 4 0
चिगुंबरा नॉट आउट 104 101 8 1
विलियम्स बो. अक्षर 0 2 0 0
सिकंदर रजा कै. अक्षर बो. हरभजन सिंह 37 33 5 0
मुतुंबमी कै. हरभजन सिंह बो. बिन्नी 7 16 1 0
क्रेमर कै. बिन्नी बो. कुलकर्णी 27 36 2 0
त्रिपानो नॉट आउट 1 1 0 0
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button