टूट की कगार पर उपेंद्र कुशवाहा की RLSP! पार्टी विधायक ललन पासवान का दावा- ‘आज से ये दल खत्म’

पटना। पटना में आज उपेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता में आरएलएसपी की बैठक हो रही है. बिहार एनडीए में सीट बंटवारे और गठबंधन को लेकर इस बैठक में चर्चा हो रही है. हालांकि सीट शेयरिंग को लेकर फिलहाल किसी तरह की आधिकारिक चर्चा नहीं की गई है, लेकिन कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि उपेंद्र कुशवाहा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

Upendra Kushwaha

लेकिन इस बीच आरएलएसपी के विधायक ने ललन पासवान ने उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. उन्होंने दावा ठोकते हुए कहा है कि असली आरएलएसपी हमारी है. उन्होंने कहा है कि आज आरएलएसपी की बैठक में सिर्फ कुशवाहा शामिल हुए हैं.

साथ ही ललन पासवान ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा आरएलएसपी नहीं महागठबंधन की मीटिंग कर रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा अकेले महागठबंधन में जाएंगे. आज से आरएलएसपी खत्म हो चुकी है. ये असली आरएलएसपी नहीं है.

आपको बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की पूरी कोशिश की, लेकिन मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की वजह से अमित शाह से मुलाकात नहीं हुई.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button