टूट गया था हाथ फिर भी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरा बांग्लादेश का ये खिलाड़ी

तमीम इकबाल सुरंगा लकमल की गेंद को पुल करने की कोशिश में चोटिल हो गए।

नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप से पहले ही मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के रेगुलर ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल चोटिल हो गए। श्रीलंका के खिलाफ मैच के दूसरे ओवर में सुरंगा लकमल की गेंद को पुल करते हुए वे चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां उनका एक्सरे कराने पर चोट का पता चला। चोट के बाजूद दिलेरी दिखाते हुए वो एक बार फिर से मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे।

तमीम इकबाल के बाएं रिस्ट में फ्रैक्चर हो गया और इसके बावजूद वो अपनी टीम का नौवां विकेट के गिरने के बाद मैदान पर आए। यही नहीं उन्होंने आखिरी विकेट के लिए रहीम के साथ मिलकर 32 रन की साझेदारी भी की। उनकी इस कमाल की साझेदारी के दम पर उनके टीम का स्कोर 261 तक पहुंच गया। तमीम ने अपनी पारी के दौरान चार गेंदों का सामना करते हुए दो रन बनाए। मैदान पर बल्लेबाजी के दौरान ये साफ नजर आ रहा था कि उनकी चोट गंभीर है। अब इस चोट के बाद उनका बाकी के मैचों में खेलने पर सस्पेंस बन गया है। हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन जिस तरह की उन्हें चोट लगी है उससे तो उनका खेलना मुश्किल ही लग रहा है।

आपको बता दें कि अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश की टीम ने बेहद खतरनाक खेल दिखाते हुए श्रीलंका की टीम को 131 रन से बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने रहीम के 144 रन और मिथुन के 63 रन की पारी के दम पर 261 का स्कोर खड़ा किया। इसके जबाव में श्रीलंका की टीम 35.2 ओवर में 124 रन पर सिमट गई। रहीम को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button