टेरर फंडिंग में NIA की बड़ी कार्रवाई, हिज्बुल सरगना सैयद सलाहुद्दीन के बेटे को किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने टेरर फंडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए हिज्बुल मुजाहिद्दीन के फाउंडर सैयद सलाहुद्दीन के बेटे को गिरफ्तार किया है. NIA ने शाहिद युसुफ को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है. युसुफ की गिरफ्तारी 2011 के एक टेरर फंडिंग मामले में की गई है. सैयद सलाहुद्दीन का बेटा जम्मू-कश्मीर सरकार के कृषि विभाग में जूनियर इंजिनियर है.

NIA के अनुसार, युसुफ पिछले कुछ समय से विदेश से पैसा मंगा रहा था. वह सऊदी अरब में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के एजाज अहमद भट्ट से पैसा मंगा रहा था. NIA जल्द ही उसे NIA स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी.

एनआईए ने आतंकवादी गतिविधियों के कथित वित्त पोषण के मामले के संबंध में अभी तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस सूची में गिलानी का दामाद अल्ताफ शाह और वाताली भी शामिल है. गिलानी के करीबी सहायक एयाज अकबर और पीर सैफुल्लाह को भी गिरफ्तार किया गया है. अकबर कट्टरपंथी अलगाववादी संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत का प्रवक्ता भी है.

आपको बता दें कि जून में पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के बाद आतंकी सैयद सलाहुद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया था.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button