ट्रंप ने पलटा ओबामा का फैसला, सेना में अब ट्रांसजेंडर्स की नोएंट्री

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने सेना में सेवारत ट्रांसजेंडर्स ट्रूप्स पर बैन लगाने का निर्णय लिया है. हालांकि कुछ विशेष परिस्‍थ‍ितियों में कुछ खास को इस निर्णय से छूट दी गई है. रक्षा सचिव जिम मैटिस ने इस नीति को लेकर शुक्रवार रात को मेमोरेंडम जारी किया. मेमोरेंडम के मुताबिक, ‘सीमित परिस्‍थितियों को छोड़कर सेना में ट्रांसजेंडर्स को अयोग्‍य करार दे दिया गया है.’

राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने पिछले साल जुलाई में सेना में ट्रांसजेंडर्स पर बैन की बात करते हुए ट्वीट किया था. इसके बाद से ये मामला अदालत में चल रहा है. नवंबर में मिलिट्री में ट्रांसजेंडर्स की भर्ती को लेकर कई फेडरल अदालतों ने ट्रंप के शुरुआती प्रतिबंध पर रोक लगा दिया था. बता दें, इससे पहले भी राष्ट्रपति ट्रंप सेना में ट्रांसजेंडर्स की भर्ती पर बैन की मांग करते रहे हैं.

इस मामले पर ट्रंप ने जुलाई में किए थे ये ट्वीट

After consultation with my Generals and military experts, please be advised that the United States Government will not accept or allow……

 

….Transgender individuals to serve in any capacity in the U.S. Military. Our military must be focused on decisive and overwhelming…..

….victory and cannot be burdened with the tremendous medical costs and disruption that transgender in the military would entail. Thank you

ओबामा लेकर आए थे पॉलिसी

अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा एक पॉलिसी लेकर आए थे जिसके बाद से ट्रांसजेंडर्स की सेना में भर्ती शुरू हो गई थी. लेकिन ओबामा सरकार जाने के बाद ट्रंप ने इस पॉलिसी के विरोध में ट्रांसजेडर्स की सेना में भर्ती पर रोक लगा दी. हालांकि, ट्रंप के इस फैसले का विरोध भी हो रहा है. क्‍योंकि अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव के वक्‍त ट्रंप ने ट्रांसजेंडर्स और गे राइट्स के लिए काम करने का वादा किया था.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button