ट्वीट कर फंसे हार्दिक पांड्या, दर्ज होगा एससी-एसटी एक्ट का मुकद्मा!

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं. राजस्थान के जोधपुर की एक अदालत ने उनकी एक ट्वीट के चलते उनपर मुकद्मा कायम करके उनके खिलाफ एफएआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं. पांड्या के खिलाफ मुकद्मा एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज किया जाएगा.

दरअसल यह पूरा मसला बीते साल दिसंबर में पांड्या के अकाउंट से की गई एक ट्वीट से जुड़ा है . इस ट्वीट में भारत की संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष रहे और दलित चेतना के अग्रणी नेता भीमराव अंबेडकर के बारे में आपत्तिजनक बात कही गई थी.

इस ट्वीट को आपत्तिजनक मानते हुए जोधपुर के एक वकील ने जोधपुर लूणी थाने में पांड्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की. पुलिस के इनकार करने के बाद अदालत में परिवाद पेश किया गया जिसे मंजूर करते हुए कोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकद्मा दर्ज करके जांच के आदेश दिए गए हैं.

इस परिवाद मे कहा गया था कि पांड्या की टिप्पणी से उसकी भावनाएं आहत हो रही हैं. हालांकि जिस अकाउंट से यह ट्वीट किया गया था वह फर्जी भी हो सकता है लेकिन इसका पता मुकद्मा कायम होने के बाद जांच से चलेगा.

पांडया फिलहाल सात अप्रेल से शुरू हो रही आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं जिसनें उन्हें मुंबई इंडियंस की ओर से खेलना है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button