डोनाल्ड ट्रंप का छलका ‘दर्द’, कहा- ‘चीन ने हमारे पैसे से अपना देश खड़ा किया और अब…’

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि चीन ने अमेरिका से काफी सारा धन ले जाकर अपना पुनर्निमाण किया है. उन्होंने कहा कि चीन समेत हर किसी ने अमेरिका का फायदा उठाया है, लेकिन तीन महीने में ही उनका बाजार 32 प्रतिशत गिर गया है. ऐसा इसलिये कि हम अब वह होने नहीं देंगे जो वे करते आये हैं.

ट्रंप ने अमेरिका की यात्रा पर आये पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रजेज डुडा के साथ व्हाइट हाउस में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन हर साल 500 अरब डॉलर अमेरिका से ले जा रहा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका दुनिया भर का गुल्लक बन गया है और सभी इसका फायदा उठा रहे हैं.

‘अमेरिका के धन से चीन को खड़ा किया’
ट्रंप ने कहा, ‘‘उन्होंने (चीन ने) अमेरिका से लाए जा रहे धन से अपने देश को फिर से खडा किया है. लेकिन मैंने इसे बदल दिया है. यदि आप देखें कि क्या हो रहा है तो पायेंगे कि हमारा बाजार रॉकेट की तरह ऊपर जा रहा है. मैं नहीं चाहता कि उनका बाजार गिरे, लेकिन तीन महीने में ही उनका बाजार 32 प्रतिशत गिर गया है. ऐसा इसलिये कि हम अब वह होने नहीं देंगे जो वे करते आये हैं.’’

‘500 अरब डॉलर ले जा रहा चीन’
ट्रंप ने कहा, ‘‘पिछले कई सालों से चीन हमारे यहां से हर साल 500 अरब डॉलर से अधिक धन लेकर जा रहा है. यह पोलैंड के लिए काफी अधिक होगा, है या नहीं? आप इससे अपने देश को नये सिरे से तैयार कर सकते हैं. चीन ने यही किया है.’’ उन्होंने कहा कि वह व्यापार असंतुलन पर कडी नजर रख रहे हैं क्योंकि यह बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, ‘‘जब किसी देश के साथ व्यापारिक घाटा 375 अरब डॉलर का हो और उसके बाद अरबों डॉलर की विभिन्न जिम्मेदारियां हों, तो किसी को तो इस बारे में कुछ करना ही पडता है.’’

Donald trump accuse china for trade war

‘चीन ने हमारा फायदा उठाया’
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘‘चीन ने हमारा फायदा उठाया. यूरोपीय संघ ने हमारा फायदा उठाया. हर किसी ने हमारा फायदा उठाया. मैं अमेरिकी श्रमिकों, किसानों, पशुपालकों, कंपनियों को बचाना चाहता हूं. अब कोई भी हमारा रत्ती भर फायदा नहीं उठा सकता है.’’

चीन ने नियमों को फायदा उठाया
चीन के आयात पर शुल्क की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, ‘‘यह मुद्दा हो जाता है जब आंकडे काफी बडे हों. यह पिछले 20 साल से होता रहा है. आप विश्व व्यापार संगठन को देखिये. जब चीन में आर्थिक बदलाव हुआ, वह रॉकेट की तरह बढा क्योंकि उसने विश्व व्यापार संगठन के नियमों का फायदा उठाया.’’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button