ड्रग्स केस में फंसी रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर कोर्ट का अबतक का बड़ा फैसला

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती ने अपनी जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती ने मंगलवार को हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की, जिस पर आज सुनवाई होगी। रिया चक्रवर्ती पिछले 14 दिनों से मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं।

धारा 37 कहती है कि अगर जांच एजेंसी इस धारा के तहत किसी को जमानत न देने की मांग करती है तो निचली अदालतों को जांच एजेंसी उसकी बातों को और ज्यादा गंभीरता से लेना पड़ेगा जब तक डालते हैं इस बात को लेकर संतुष्ट नहीं हो जाती कि आरोपी के ऊपर लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है तब तक जमानत नहीं दी जा सकती.

बासित परिहार के वकील अदालत में अपनी दलीलें पेश कर रहे हैं और पहली याचिका बासित की ही है. रिया की 4 और शौविक कि 5 है. लेकिन सभी मामलों की सुनवाई एक साथ ही होगी. एक के बाद एक वकील दलील पेश करेंगे. ऐसे सभी धाराओं में जहां पर सजा 1 साल तक की होती है उन मामलों को बेलेबल ऑफेंस की श्रेणी में रखा जाता है. बासित परिहार का मामला भी उसी श्रेणी का है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button