तीन तलाक बिल पर राज्य सभा में भिड़ गए स्मृति ईरानी और डेरेक ओ ब्रायन

नई दिल्ली। राज्य सभा में गुरुवार को तीन तलाक बिल पर बहस के दौरान केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन के बीच तीखी बहस हो गई. राज्य सभा में सरकार की कोशिश थी कि वह बिल को बिना सेलेक्ट कमेटी के पास भेजे पास करवा ले. हालांकि, विपक्षी दल बिल की कमियों को दूर करने के लिए सेलेक्ट कमेटी में भेजने पर अड़े रहे.

इस खींचतान में राज्य सभा में इस बिल पर दूसरे दिन की बहस आधे घंटे भी नहीं चल सकी और उपसभापति पीजे कुरियन ने सदन को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया. सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच हुई तीखी बहस में स्मृति ईरानी और डेरेक ओ ब्रायन एक-दूसरे से उलझ पड़े. डेरेक का कहना था कि इस मामले से सरकार की पोल खुल गई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष महिलाओं को सशक्त करना चाहता है और सरकार ऐसा नहीं चाहती. इसलिए वह बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास नहीं भेज रही है. इससे सरकार की पोल खुल गई है.

इसके जवाब में स्मृति ईरानी बोली कि ऐसा नहीं है, अगर आप वाकई महिलाओं को सशक्त करना चाहते हैं तो इस पर बहस करिए. हालांकि दोनों पक्षों के सदस्यों के हंगामे के चलते सदन आगे नहीं चल सका. सरकार प्रस्ताव को 24 घंटे पहले न लाने के नियम का हवाला देती रही और विपक्ष बिल में खामियां गिनाता रहा. सदन स्थगित होने के बाद डेरेक ने कहा कि इस मामले में बीजेपी का पक्ष भी खुलकर सामने आ गया है. बीजेपी में महिलाओं को सशक्त करने की हिम्मत नहीं है.

Today BJP has been exposed, they don’t have the guts to empower women: TMC MP Derek O Brien on debate over #TripleTalaqBill in Rajya Sabha pic.twitter.com/MiEcRmsI56

Today BJP has been exposed, they don’t have the guts to empower women: TMC MP Derek O Brien on debate over  in Rajya Sabha

कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि सरकार इस मामले में अलग-थलग पड़ गई है. बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजा जाना चाहिए. स्मृति ईरानी ने सदन से बाहर आने के बाद कहा, ‘दो दिनों से लोगों के सामने विपक्ष का स्टैंड आ रहा है. हमने कहा है कि विपक्ष को जिस मसले पर जरूरी लगे, उस पर सदन में बहस करनी चाहिए. कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष इससे पीछे क्यों हट रहा है?’

Double standards of congress led opposition are exposed today and I think it is a shame on them that they are trying to obstruct this path of justice for Indian muslim women: Union Minister Smriti Irani pic.twitter.com/RHJEXZGG76

Opposition stands exposed in RS, for past 2 days repeatedly it has been said that if there are any issues need to be spoken on , those issues need to be put out on the floor of the House. Why is congress -led opposition running away from discussion?: Smirit Irani pic.twitter.com/3RNuyAG7vc

Double standards of congress led opposition are exposed today and I think it is a shame on them that they are trying to obstruct this path of justice for Indian muslim women: Union Minister Smriti Irani pic.twitter.com/RHJEXZGG76

View image on Twitter

उन्होंने कहा, ‘इससे विपक्ष का दोहरा रवैया सामने आया है. शर्मनाक बात है कि विपक्ष भारत की मुस्लिम महिलाओं के न्याय के रास्ते में खड़ा हो गया है.’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button