… तो BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हो सकती है शमी की वापसी

नई दिल्ली। पत्नी के साथ अनबन के चलते बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए मोहम्मद शमी को बोर्ड से राहत मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख नीरज कुमार द्वारा दायर की गई रिपोर्ट में अगर बोर्ड के आचार संहिता के तहत शमी को किसी अपराध से क्लीन चिट मिल जाती है, तो इस तेज गेंदबाज की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हो सकती है.

बोर्ड का मानना है कि शमी की पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए घरेलू हिंसा के आरोपों की जांच पुलिस कर रही है और बीसीसीआई का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.

बीसीसीआई अधिकारी ने पीटीआई से कहा,‘बीसीसीआई की हैंडबुक में क्रिकेटरों के लिए आचार संहिता है, जो वित्तीय लेनदेन से संबंधित है. एसीयू सिर्फ मोहम्मद भाई और अलिश्बा से शमी के कथित लेनदेन की जांच कर रहा है. यदि उन्हें इन आरोपों से क्लीन चिट मिल जाती है, तो शमी की तुरंत सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उनकी वापसी होगी.’

अधिकारी ने साफ तौर पर संकेत दिए कि बीसीसीआई का शमी की निजी जिंदगी से कोई सरोकार नहीं है. यह पूछने पर कि कोलकाता पुलिस अगर शमी को गिरफ्तार करती है, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘यह काल्पनिक स्थिति है. हम यहां बैठकर कयास नहीं लगा सकते. यह हमारा काम नहीं है. पता नहीं जांच में कितना समय लगेगा. समय आने पर देखा जाएगा.’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button