दक्षिण चीन सागर में चीन ने खड़े किए दो लाइटहाउस, बढ़ा विवाद

samudraशंघाई। विवादित दक्षिणी चीन सागर में चीन प्रभुत्व बढ़ाता जा रहा है। खबर है कि इस समुद्री इलाके में अपना दावा मजबूत करने के लिए चीन ने दो लाइटहाउस लगा बना दिए हैं। इससे इस इलाके में विवाद और गहरा गया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, स्प्रैटली द्वीप में हुयांग रीफ और चिगुआ रीफ पर इन लाइटहाउस का निर्माण पूरा होने पर शुक्रवार देर शाम कार्यक्रम आयोजित किए गए। एजेंसी के मुताबिक अमेरिका और फिलीपीन्स ने चीन के इस कदम का विरोध किया है।

चीन का दावा है कि ऊर्जा से भरपूर दक्षिण चीन सागर के ज्यादातर हिस्से पर अपना दावा जताता रहा है। इस रास्ते से ही हर साल करीब पांच ट्रिलियन डॉलर व्यापार किया जाता है। फिलीपीन्स, वियतनाम, मलयेशिया, ताइवान और ब्रुनेई भी इस पर अपना दावा करते हैं।

अमेरिका चाहता है कि स्प्रैटली चेन के आसपास उसके द्वारा बनाए गए द्वीपों के 12 नॉटिकल माइल जोन में वह अपने जंगी जहाज ले जाए, लेकिन चीन ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने जल-क्षेत्र में आवागमन के नाम पर किसी को दाखिल नहीं होने देगा।

वॉशिंगटन पहले ही यह जाहिर कर चुका है कि वह इस इलाके में चीन द्वारा बनाए गए कई द्वीपों पर उसका प्रभुत्व को नहीं मानता। अमेरिका का यह स्टैंड भी साफ है कि वह अंतरराष्ट्रीय नियमों के आधार पर इस इलाके में अपना दखल जारी रखेगा।

गौरतलब है कि लंबे समय से यह इलाका विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच तनाव की सबसे बड़ी वजह बना हुआ है। इसे लेकर चीन और भारत के बीच भी तनाव उभरता रहा है। हालांकि, चीन का दावा है लाइटहाउस का निर्माण आपदा प्रबंधन, जहाजों की खोज और उन्हें बचाने के लिए किया गया है। चीन ने यह भी कहा कि वह इस क्षेत्र में निर्माण कार्य जारी रखेगा और इससे दूसरे मुल्कों को भी फायदा होगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button