दादरी पर तेज हुई सियासत, BJP ने अखिलेश को कोसा

azzamतहलका एक्सप्रेस

नई दिल्ली। गोमांस खाने की अफवाह पर दादरी में इखलाक नाम के व्यक्ति की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में बीजेपी ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव पर घटना को साम्प्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया है।बीजेपी ने दोषियों की गिरफ्तारी पर ध्यान देने की बजाए मांस के नमूनों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजने के निर्णय पर सवाल उठाए हैं।

बीजेपी ने आश्चर्य व्यक्त किया कि क्या राज्य सरकार के मांस के नमूने को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजने का फैसला इसे साम्प्रदायिक रंग देकर विवाद बढ़ाना है। बीजेपी सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, ‘घड़ियाली आंसू बहाने की बजाए अखिलेश यादव सरकार को जवाब देना चाहिए कि पुलिस मांस के नमूने की फॉरेंसिक जांच क्यों करना चाहती है जबकि मुद्दा अपराधियों की गिरफ्तारी का होना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘क्या उनकी सरकार फॉरेंसिक जांच का आदेश देकर इसे साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश नहीं कर रही है? वह अपने मंत्री आजम खान के खिलाफ क्या कार्रवाई करना चाहते हैं जो इस घटना पर पहले ही दिन से साम्प्रदायिक रुख अख्तिायार किये हुए हैं?’

बीजेपी का आरोप, अखिलेश सरकार दादरी कांड को सांप्रदायिक रंग दे रही है

बीजेपी का आरोप, अखिलेश सरकार दादरी कांड को सांप्रदायिक रंग दे रही है

होमगार्ड के जवान की गिरफ्तारी को राज्य में अराजकता का सबूत बताते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अखिलेश यादव सुशासन के जनादेश को पूरा करने में विफल रहे हैं और इसलिए 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले सुनियोजित तरीके से राज्य के लोगों के ध्रुवीकरण में लगे हुए हैं।

दूसरी तरफ, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यूपी के बिगड़ते माहौल के लिए सपा और बीजेपी दोनों को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने कहा, ‘यूपी में हो रहे सांप्रादयिक दंगे फिर चाहे वह दादरी में हुई घटना हो या मुजफ्फरनगर के दंगे, इन सभी के लिए केंद्र और राज्य में बैठी सरकारें जिम्मेदार हैं। इन्हें केवल वोट के बंटवारे की राजनीति करनी आती है।’

दादरी की घटना दुर्भाग्यपूर्णः राजनाथ सिंह

दादरी की घटना दुर्भाग्यपूर्णः राजनाथ सिंह

गौरतलब है कि पिछले दिनों गोमांस खाने की अफवाह पर भीड़ ने 50 वर्षीय इखलाक की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। उसके 22 वर्षीय बेटे दानिश पर भी हमला किया गया और वह अस्पाताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है। बीजेपी की ओर से यह प्रतिक्रिया तब आई है जब उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने अखलाक के परिवार से मुलाकात की और न्याय का भरोसा दिया।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button