दुनिया में सबसे आगे PM मोदी, पुतिन से लेकर डोनाल्ड ट्रंप तक को छोड़ा पीछे, ‘टाइम पर्सन ऑफ द इयर’ बनना तय

time-person-of-the-yearनई दिल्ली।  दुनिया की प्रतिष्ठित टाइम मैजगीन के ‘पर्सन ऑफ द इयर’ बनने की दौड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे आगे चल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी को अब तक 26 प्रतिशत वोट मिले चुके हैं। अन्‍य उम्‍मीदवारों से मोदी से काफी पीछे चल रहे हैं। अभी तक मिले आंकड़ो के अनुसार जूलियन असांजे को नौ प्रतिशत, डोनाल्‍ड ट्रंप को 8 प्रतिशत वोट मिले हैं। बता दें टाइम मैजगीन की वोटिंग 4 दिसंबर को बंद होगी। सात दिसंबर को पर्सन ऑफ द ईयर का एलान किया जाएगा। पर्सन ऑफ द ईयर को लेकर आखिरी फैसला मैगजीन के एडिटर्स लेंगे।

अभी तक मिले आंकड़ो के अनुसार पीएम मोदी 26 प्रतिशत वोटों के साथ टॉप पर हैं। वहीं जूलियन असांज को 9 फीसदी वोट मिले हैं। डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमिर पुतिन दोनों को 8 फीसदी वोट मिले हैं। सिंगर बियोंसे नोल्स को 2 फीसद वोट मिले हैं। वहीं बराक ओबामा और किम जॉन्ग का वोटिंग फीसद 1 है। टाइम मैगजीन 1927 से लेकर अब तक हर साल अपने पहले पन्‍ने पर दुनिया के सबसे प्रभावशाली व्‍यक्ति का तस्‍वीर छापती रही है।

मैगजीन के अनुसार PM मोदी ने हाल के दिनों में 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया। इसके चलते मोदी की लोकप्रियता में काफी बढ़ोतरी हुई है। नवंबर के शुरुआती सप्ताह में शुरू हुए इस पोल में मोदी पीछे चल रहे थे लेकिन अभी वह दुनिया की दिग्गज हस्तियों से आगे हैं।

2016 के लिए प्रमुख दावेदार-

– नरेंद्र मोदी : भारत के प्रधानमंत्री

– बराक ओबामा : अमेरिकी राष्‍ट्रपति

– मिशेल ओबामा : अमेरिकी प्रथम महिला

– व्‍लादिमिर पुतिन : रूस के राष्‍ट्रपति

– डोनाल्‍ड ट्रम्‍प : प्रेसीडेंट इलेक्‍ट अमेरिका

– मार्क जकरबर्ग : फेसबुक संस्‍थापक

जूलियन असांजे : वि‍कीलीक्‍स के संस्‍थापक

– समांथा बी

– सिमोन बाइल्‍स : ओलिंपिक जिमनास्‍ट

– ग्रेचेन कार्लसन : फॉक्‍स न्‍यूज़ की पूर्व एंकर

– हिलेरी क्लिंटन : अमेरिकी राष्‍ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवार

– जेम्‍म कोमे : एफबीआई के पूर्व निदेशक

– टिम कुक : ऐपल के सीईओ

– रिसिप टाइप एर्डोगन : तुर्की के राष्‍ट्रपति

– नाइजल फराग : ब्रिटेन की इंडीपेंडेंट पार्टी के नेता

– लेब्रन जेम्‍स : क्‍लीवलैंड बास्‍केटबॉल खिलाड़ी

– लेस्‍ली जोन्‍स : सैटरडे नाइट कॉमेडियन

– कॉलिन कैपरनिक

– मेगिन कैली : फॉक्‍स न्‍यूज एंकर

– किम जोंग उन

– बेयोंस नॉवेल्‍स : कलाकार

– मैरीन ली पेन : फ्रांसीसी नेता

– थेरेसा मे : ब्रिटिश प्रधानमंत्री

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button