दूसरा व्यापम घोटाला रोकने पर मिलेगा इनाम

Vyapam-shallतहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि, नई दिल्ली/भोपाल। व्यापम घोटाले की वजह से देश भर में घिरी मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने भविष्य में किसी फजीहत से बचने के लिए अनूठा प्रयोग शुरू किया है। शिवराज सिंह सरकार ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की परीक्षाओं में नकल अथवा फर्जीवाड़े को रोकने वाले परीक्षकों को एक लाख रुपये का इनाम देने का फैसला किया है ।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एमपी सरकार ने यह घोषणा 16 अगस्त को फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए 16 अगस्त को होने वाली परीक्षा से पहले ही यह ऐलान किया है। इस परीक्षा का आयोजन व्यापम ही करेगा। 2,400 पदों के लिए होने वाली यह परीक्षा राज्य भर में 1561 केंद्रों पर होगी, जिसमें 6,10,627 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

 बोर्ड के सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘फिलहाल गड़बड़ी रोकने वाले निरीक्षकों को ही यह इनाम दिए जाने की योजना बनाई गई है। लेकिन आगे इसका विस्तार किया जाएगा और उन लोगों को भी इनाम दिया जाएगा, जो फर्जीवाड़ा रोकने के तरीके बताएंगे।’ फर्जीवाड़ा रोकने वाले परीक्षकों को इनाम की 20 फीसदी राशि का हिस्सा तत्काल दिया जाएगा, जबकि बाकी पैसे बाद में मिलेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि इनाम की यह राशि काफी अधिक है और इसके बारे में सभी जिला कलेक्टरों और संभागीय आयुक्तों को सर्कुलर भेज दिया गया है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button