देश की सरहद पर ड्यूटी दे रहे सेना के जवानों से अमेठी पुलिस को शांति भंग का खतरा

Amethi Police threatens to disturb peace : “सुरक्षा आपकी, संकल्प हमारा” के मोटो और स्लोगन पर काम करने वाली पुलिस को अब भारतीय सेना में तैनात जवानों से शांति भंग का खतरा मंडराने लगा है।

  • वह भी ऐसे जवान जो सरहद पर देश की शांति व्यवस्था और सुरक्षा की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं
  • पिछले 8 महीनों से अपने घर तक भी नहीं आए हैं
  • ऐसे जवानों से अमेठी पुलिस को शांतिभंग का खतरा होने लगा है
  • और पुलिस उन जवानों का बगैर उपस्थिति में 107/16 में शांति भंग की कार्यवाही करते हुए सक्षम न्यायालय भेज दिया है।
  • जैसे ही बात का पता इन जवानों के परिजन को लगा वह हैरान और परेशान हो गए
  • सरहद पर बैठे जवानों ने कहा कि हम यहां ड्यूटी करें देश की सुरक्षा करें कि घर आकर अपनी जमानत कराएं।
  • ऊपर से कोरोना का हाल चल रहा है कहीं आने जाने की छूट नहीं है
  • यदि वह घर आ जाए तो यहां पर उसको क्वॉरेंटाइन किया जाएगा
  • यहां से ड्यूटी पर जाने के बाद पोस्टिंग वाले स्थान पर क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।
  • ऐसे में देश का भी नुकसान और जवान का भी नुकसान दोनों का नुकसान ही नुकसान है।

Amethi Police threatens to disturb peace :

  • ऐसे में बड़ा सवाल अमेठी पुलिस के लिए है कि क्या अमेठी पुलिस आंख मूंद कर कार्यवाही करती है
  • आखिर इस तरह का कार्य कैसे कर सकती है
  • यदि यदि चौकी इंचार्ज के द्वारा किसी तरह की बदले की भावना से कार्यवाही की गई है
  • तो उस पर थानाध्यक्ष महोदय उसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय ने अपनी मुहर कैसे लगाई।
  • क्योंकि इन सभी चीजों से होकर गुजरने के बाद वह चालान जमानत के लिए उप जिला अधिकारी अमेठी के पास पहुंचा
  • जहां पर नोटिस ले कर जैसे ही पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे तब जाकर पता लगा
  • कि अन्य लोगों के साथ सेना के जवानों का भी चालान हुआ है
  • और उनको उपस्थित होकर अपनी जमानत करानी पड़ेगी।
  • #Amethi #Police #threatens #disturb
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button