देहरादून : केदारनाथ धाम के लिए जल्द शुरू होगी हेली सेेवा

देहरादून केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के लिए जल्द ही हेली सेेवा शुरू हो जाएगी। उत्तराखंड देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की ओर से चारधाम यात्रा की एसओपी जारी करने के बाद अब नागरिक उड्डयन विभाग भी हेली सेवा संचालन के लिए एसओपी जारी कर देगा।

गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से हेली सेवा का संचालन किया जाएगा

हेली सेवा के माध्यम से केदारनाथ जाने वाले तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था हेली कंपनियों के माध्यम से की जाएगी।केदारनाथ धाम के लिए रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से हेली सेवा का संचालन किया जाएगा।

लॉकडाउन के कारण हेली सेवा का संचालन अभी तक नहीं हुआ है

उत्तराखंड सिविल एविएशन अथारिटी (यूकाडा) ने तीनों स्थान से हेली सेवा संचालन के लिए मार्च महीने में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। लेकिन कोविड महामारी के कारण लॉकडाउन के कारण हेली सेवा का संचालन अभी तक नहीं हुआ है।

स्कैनिंग हेलीपैड पर हेली कंपनियों के माध्यम से कराने को कहा गया है

हेली सेवा से चारधाम के दर्शन करने के लिए ई-पास जरूरी होगा। हेली सेवा से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों का प्रतिदिन का रिकॉर्ड हेली कंपनियों को यूकाडा को देना होगा।  देवस्थानम बोर्ड की ओर से जारी एसओपी में हेली सेवा से जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग हेलीपैड पर हेली कंपनियों के माध्यम से कराने को कहा गया है

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button