द्रोणाचार्य पुरस्कार से समानित होने से पहले ही इस एथलेटिक्स कोच का हुआ निधन

नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड से ठीक एक दिन पहले ही 79 साल के एथलेटिक्स कोच पुरुषोत्तम राय की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उन्हें शनिवार को लाइफटाइम कैटेगरी में द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिलना था।

उनकी कोचिंग में कई एथलीटों ने देश के लिए एशियाई खेल समेत कई इवेंट्स में पदक जीते हैं. शनिवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2020 के वर्चुअल समारोह में उन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार मिलने वाला था.

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बताया कि राय ने शुक्रवार शाम को नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड की ड्रेस रिहर्सल में हिस्सा लिया था। इसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।

इस साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह एक ऑनलाइन इवेंट है. उन्होंने इस समारोह के रिहर्सल में भी हिस्सा लिया था. सालों से द्रोणाचार्य अवार्ड न मिलने के बाद इस साल उन्होंने खुद को इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया था.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button