धरना देने के बजाय बेहतर होता मुझसे चर्चा करते, उम्मीद है केजरीवाल विशेष ध्यान देंगे: एलजी

नई दिल्ली। सीसीटीवी कैमरे के बाद हरियाणा से दिल्ली की जलापूर्ति का मुद्दा भी गरमाता जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को इस मुद्दे पर उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिख हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था। प्रत्युत्तर में शनिवार को बैजल ने भी केजरीवाल को पत्र लिखा। बैजल ने कहा कि धरने पर बैठकर घंटों खराब करने के बजाय अगर इस मुद्दे की गंभीरता समझ चर्चा कर ली होती तो कहीं ज्यादा बेहतर होता।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को उपराज्यपाल को पत्र लिखकर हरियाणा सरकार से दिल्ली को उसके हिस्से का पानी दिलाने में सहयोग का अनुरोध किया था। बैजल ने इस पत्र के मद्देनजर शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती को पत्र लिखा। दोनों से दिल्ली में पर्याप्त पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप के लिए कहा गया है।

उपराज्यपाल ने केजरीवाल को उनके पत्र का जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली में पर्याप्त पानी की आपूर्ति के मुद्दे को हल करने में मेरा पूरा समर्थन है। इसके साथ ही उन्होंने केजरीवाल को आड़े हाथों भी लिया। उन्होंने पत्र में लिखा कि पहली बार 16 मई को मुख्यमंत्री ने यह जटिल मुद्दा उठाया था। वह भी बिना किसी पृष्ठभूमि नोट और सामग्री, अन्य मुद्दों के साथ उनके पास लाया गया था।

धरने पर समय बर्बाद किया

16 मई की बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने पिछले दो महीने से इस मुद्दे पर प्रत्येक बुधवार को होने वाली हर बैठक को निरस्त किया, जबकि इस मुद्दे के महत्व को देखते हुए मुख्यमंत्री को जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ पहले ही चर्चा कर लेनी चाहिए थी। इसके बजाय उन्होंने बिना किसी कारण के धरने पर समय बर्बाद किया। अब जबकि मामला जटिल स्थिति में पहुंच गया है तो तीखा पत्र और संदेश भेज रहे हैं।

संवाद के माध्यम हल करने का प्रयास

राजनिवास ने यह भी पाया कि जिस तरह से मुख्यमंत्री द्वारा भेजे गए सभी पत्र उनके कार्यालय पहुंचने से पहले सोशल मीडिया पर पहुंच रहे हैं, वह इस मुद्दे को गंभीरता से हल करने के बजाय सनसनीखेज करने का प्रयास दर्शाता है। उपराज्यपाल ने कहा कि लाभार्थी राज्यों के बीच जल साझा करना बहुत संवेदनशील और नाजुक मुद्दा है। इस पर टकराव के बजाय संवाद के माध्यम से इसे हल करने का प्रयास करना चाहिए।

मुख्यमंत्री विशेष ध्यान देंगे

उपराज्यपाल ने केजरीवाल से अनुरोध किया कि वह अपर यमुना रिवर बोर्ड और अन्य हितधारकों के साथ मिलकर मामले को स्थायी स्तर पर हल करें। जल ही एक ऐसा पोर्टफोलियो है जो सीधे मुख्यमंत्री के पास है और वह जल बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री इस मामले में विशेष ध्यान देंगे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button