डेनमार्क ओपन जीतकर श्रीकांत ने रचा इतिहास, साल में चार सुपर सीरीज टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय

नई दिल्ली। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीत लिया. श्रीकांत ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जापानी खिलाड़ी केंटा निशिमोतो को 21-14, 21-13 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. श्रीकांत का इस साल का यह चौथा सुपर सीरीज खिताब है. इससे पहले अभी हाल ही में श्रीकांत ने कोरिया के ली ह्यून को हराकर डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज खिताब जीता था.

BAI Media 

@BAI_Media

The legend of Srikanth Kidambi grows even more stronger. 4th title of the year for the pride of India who creates history in  ✌️

 यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय

श्रीकांत ने इस साल इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर, ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज और डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब जीता था. श्रीकांत एक साल में चार सुपर सीरीज खिताब जीतने का कारनामा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

सेमीफाइनल में प्रणय को दी थी शिकस्त
इससे पहले श्रीकांत ने हमवतन एचएस प्रणय को सेमीफाइनल में हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया था. सेमीफाइनल में प्रणय के खिलाफ तीसरे और निर्णायक गेम में आठवें वरीय श्रीकांत एक समय 16-18 से पिछड़ रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार पांच अंक जीतकर गेम 21-18 से अपने नाम करके फाइनल में जगह बनाई. श्रीकांत ने एक घंटे दो मिनट चले मुकाबले में प्रणय पर 14-21, 21-19, 21-18 से जीत दर्ज की थी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button