‘नर्स के सामने नंगे हो जाते हैं जमाती: आइसोलेशन वार्ड में गंदे गाने सुनते हैं, मॉंगते हैं बीड़ी-सिगरेट’

गाजियाबाद/लखनऊ। गाजियाबाद के आइसोलेशन वार्ड में रखे गए संभावित कोरोनावायरस तबलीगी जमाती मरीजों के खिलाफ सीएमओ गाजियाबाद ने कोतवाली घंटाघर में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि आइसोलेशन में रखे गए तबलीगी जमाती बिना कपड़ों, पैंट के नंगे घूम रहे हैं। यही नहीं, आइसोलेशन में रखे गए जमाती अश्लील वीडियो चलाने के साथ ही नर्सों को गंदे-गंदे इशारे भी कर रहे हैं।

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से निकाले गए लोग देश के विभिन्न राज्यों के अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से बड़ी संख्या में दिल्ली और गाजियाबाद में भी जमात में शामिल होने वाले लोग भर्ती हैं। इन लोगों ने आज दिल्ली और गाजियाबाद दोनों जगह हंगामा किया।

स्टाफ के साथ हर प्रकार की बदसलूकी के साथ ही डॉक्टर और नर्सों से बीड़ी-सिगरेट की माँग भी कर रहे हैं। पुलिस का कहना की इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आइसोलेशन में रखे गए कोरोना के इन संभावित मरीजों द्वारा आईसोलेशन वार्ड मे स्टाफ नर्सों को गंदे इशारे करने व बदतमीजी करने के मामले में एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने तुरंत मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेश जारी कर दी हैं। इन पर सरकारी काम में बाधा डालने व अश्लील हरकतें करने के आरोप में मामला दर्ज किया जाएगा।

सीएमएस की तहरीर पर अस्पताल में भर्ती 6 जमातियों के खिलाफ संगीन धाराओं में गाजियाबाद की थाना घंटाघर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने एसपी सिटी मनीष मिश्र ओर एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह को इस सम्बन्ध में जाँच सौपी है।

वही दूसरी रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि आज ज़िला एमएमजी अस्पताल की नर्सो ने ज़िलाधिकारी से यह शिकायत की थी की ज़िला एम एम जी अस्पताल में जो जमाती भर्ती हैं, उन्होंने नर्सो के साथ अभद्रता की है। शिकायत का संज्ञान लेकर ज़िलाधिकारी ने ADM City और SP City को मौक़े पर जाँच के लिए भेजा है और जाँच की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाही की जाएगी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button