नवाज शरीफ को मिली 12 घंटे की पैरोल, पत्नी के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और भ्रष्टाचार के आरोपों में सज़ा काट रहे नवाज़ शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज़ का मंगलवार कोलंदन में निधन हो गया. नवाज़ शरीफ, उनकी बेटी मरियम नवाज़ और दामाद कैप्टन सफदर को 12 घंटे की पैरोल पर छोड़ा जाएगा.

सभी को कुलसुम नवाज़ के अंतिम संस्कार में शामिल होने दिया जाएगा. कुलसुम का अंतिम संस्कार लाहौर में किया जाएगा. हालांकि, इस दौरान वह कुछ नियमों का पालन भी करते नज़र आएंगे. बता दें कि 68 वर्षीय कुलसुम नवाज़ पिछले काफी समय से गले के कैंसर से जूझ रही थीं. लंदन में उनका इलाज चल रहा था.

लाहौर में सुपुर्द-ए-खाक़ करने के बाद लंदन में उनकी याद में शोक सभा का आयोजन किया जाएगा. यहां पाकिस्तान की पूर्व फर्स्ट लेडी के तौर पर उन्हें सम्मान भी दिया जाएगा.

कुलसुम नवाज़ का इलाज लंदन के हार्ले स्ट्रीट क्लीनिक में जून 2017 से चल रहा था. उनको सोमवार से ही डॉक्टरों ने लाइफ सपोर्ट पर रखा था.नवाज शरीफ और मरियम नवाज पाकिस्तान की जेल में बंद हैं. नवाज शरीफ से कुलसुम का निकाह साल 1971 में हुआ था.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button