निदहास ट्राई सीरीज के फाइनल में भारत, बांग्लादेश को 17 रनों से हराया

कोलंबो। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 17 रन से मात देकर निदहास टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है.  इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 176 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा.

जवाब में बांग्लादेश की टीम  20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 159 रन ही बना पाई और भारत ने यह मैच 17 रन से जीतकर ट्राई सीरीज के फाइनल में प्रवेश किया.  अब श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 16 मार्च को होने वाले मैच में तय होगा कि टीम इंडिया से खिताबी मुकाबले में कौन भिड़ेगा. बांग्लादेश की तरफ से मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.

रोहित-रैना की बदौलत टीम इंडिया ने बनाए 176 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 176 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 61 गेंदों में पांच चौके इतने ही छक्कों की मदद से 89 रनों की पारी खेली.

एक समय भारत 180 रन के पार जाता दिख रहा था, लेकिन दो विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज रुबैल हुसैन ने आखिरी ओवर में सिर्फ चार रन देकर भारत को 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 176 रनों पर रोक दिया.

रैना आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए तो रोहित आखिरी गेंद पर रन आउट. रोहित ने 61 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और इतने ही छक्के जड़े. रैना तीन रनों से अपने अर्धशतक से चूक गए. उन्होंने 30 गेंदों की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए.

भारतीय टीम को इस सीरीज में पहली बार अच्छी शुरुआत मिली. रोहित और शिखर धवन (35) ने टीम के लिए पहले विकेट के लिए 9.5 ओवरों में 70 रन जोड़े.

धवन और रोहित ने दूसरे ओवर में एक-एक चौका जड़ अपने इरादे जता दिए थे. पांचवें ओवर में बांग्लादेशी कप्तान ने ऑफ स्पिनर मेहंदी हसन मिराज को लगाया, लेकिन रोहित ने इस ओवर में शानदार छक्का जड़ उनके आत्मविश्वास पर गहरी चोट की.

इसी बीच फॉर्म में चल रहे धवन, रुबेल की गेंद पर गच्चा खा गए और पवेलियन लौट लिए. उन्होंने 27 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद सुरेश रैना ने रोहित का साथ दिया. रैना ने रनों की गति रुकने नहीं दी. इसी बीच रोहित ने 13वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके लिए उन्होंने 42 गेंदों का सामना किया.

रैना ने हसन पर 14वें ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़ा. इस जोड़ी ने अंत में तेजी से रन बटोरे. भारत ने आखिरी के पांच ओवरों में 40 रन बटोरे. रैना बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में सीमा रेखा के पास सौम्य सरकार द्वारा लपके गए.

रैना ने रोहित के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया. रोहित आखिरी ओवर में रुबेल की यॉर्कर के कारण बड़ा शॉट नहीं लगा पाए और रन आउट हो गए.

टीम इंडिया को मिली पहले बल्लेबाजी

बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत ने इस मैच में अपनी टीम में एक बदलाव किया.

तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की जगह टीम में मोहम्मद सिराज को मौका मिला. बांग्लादेश ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया. तस्कीन अहमद के स्थान पर अबु हैदर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली.

टीम:

भारत:  रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और लोकेश राहुल.

बांग्लादेश: महमूदुल्लाह (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन, नजमुल इस्लाम, रुबेल हुसैन, अबु हैदर और मुस्ताफिजुर रहमान.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button