नीतीश और लालू ने ट्विटर पर दिया मोदी को जवाब

nitish laluतहलका एक्सप्रेस

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में अपनी रैलियों में लालू यादव और नीतीश कुमार पर जमकर हमले बोले तो दोनों ने मोदी को करारे जवाब दिए। मोदी के भाषणों के कुछ ही देर बाद महागठबंधन के नेताओं लालू और नीतीश कुमार ने ट्वीट करके मोदी के बयानों के जवाब दिए।

बीफ वाले बयान पर मोदी ने लालू को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने कहा, ‘लालू कहते हैं, शैतान उनके अंदर आ गया और उनसे यह सब कहलवा गया, मैं पूछता हूं कि शैतान को लालू का पता दिया किसने।’

इस पर लालू यादव ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा था। लालू ने ट्वीट किया, ‘मोदी अपने मनगढ़ंत शैतान से बिहार को और अपमानित ना करें। मैं मोदी व मीडिया के उनके कुछ चाटुकारों को चुनौती देता हूं कि मेरा वो बयान दिखाएं।’

लालू ने कहा, ‘मोदी ने मेरे बहाने तमाम दलितों व पिछड़ों को शैतान कहा है। दलितों व पिछड़ों की गोलबंदी से हताश आप शैतान के पीछे छुपने की कोशिश कर रहें हैं।’

नीतीश कुमार ने भी मोदी के दादरी हत्याकांड पर चुप्पी साधने पर सवाल उठाए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘अब मोदी का असली रंग दिख रहा है। बिहार चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की बेशर्म कोशिश हो रही है, लेकिन दादरी की घटना पर कानफोड़ू चुप्पी है।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button