नेट पर कूदे, अपना रैकेट तोड़ा, कोर्ट पर जोकोविच का ऐसा गुस्‍सा देखकर हर कोई हुआ हैरान, देखें तस्‍वीरें

कोर्ट के अंदर और बाहर अक्‍सर अपनी कूलनेस के लिए चर्चा में रहने वाले स्‍टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच इस बार अपने गुस्‍से की वजह से चर्चा में है. कोर्ट पर सब्र का बांध टूटने पर अपने रैकेट पर निकला उनका गुस्‍सा देखकर हर कोई हैरान रह गया था, जब फ्रेंच ओपन में तीसरे राउंड के मुकाबले को जीतने में उन्‍हें काफी पसीना बहाना पड़ा और एक- एक पॉइन्‍ट को जीतने के लिए काफी मेहनत भी करनी पड़ी. एक अंक के लिए जारी संघर्ष में अपनी गलती पर कभी वह नेट पर कूदे तो कई बार अपने रैकेट को जमीन पर पटक कर तोड़ दिया.

Tennis - French Open - Roland Garros, Paris, France - June 1, 2018 Serbia's Novak Djokovic reacts during his third round match against Spain's Robert Bautista Agut REUTERS/Pascal Rossignol TPX IMAGES OF THE DAY - RC11DB4087F0

तीसरे राउंड में उनके सामने थी रोबर्टो बतिस्‍ता आगुत की चुनौती, जिसे पार करने में उन्‍हें तीन घंटे 48 मिनट का समय लगा. मैच का समय देखकर की अंदाजा लगाया जा सकता है पूर्व नंबर एक जोकोविच को 13वीं वरीयता प्राप्‍त आगुत से कितनी कड़ी चुनौती मिली होगी.

Tennis - French Open - Roland Garros, Paris, France - June 1, 2018 Serbia's Novak Djokovic reacts during his third round match against Spain's Robert Bautista Agut REUTERS/Pascal Rossignol - RC1153C28D00

जोकोविच ने भले ही 6-4, 6-7, 7-6, 6-2 से मुकाबला जीतकर प्री क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया हो, लेकिन दूसरे सेट में उनका सब्र का बांध टूट गया था. पहला सेट जीतने के बाद दूसरा सेट 5-5 से टाइ ब्रेक में चला गया. जोकोविच महत्‍वपूर्व 11 वें पॉइन्‍ट के लिए एक बड़ी रैली में संघर्ष कर रहे थे, लेकिन इसी बीच उनकी कुछ गलतियों ने यह सेट विपक्षी के खाते में जाने दिया. आगुत ने 7(8)- 6(6) से दूसरा सेट जीता.

Paris: Serbia's Novak Djokovic jumps on the net after missing a shot during his third round match of the French Open tennis tournament against Spain's Roberto Bautista Agut at the Roland Garros stadium in Paris, France, Friday, June 1, 2018. AP/PTI(AP6_1_2018_000121B)

12 बार के ग्रैंड स्‍लैम चैंपियन जोकोविच, जिन्‍हें इस सप्‍ताह जुनून की कमी के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, इसके बाद उनका गुस्‍सा भी अब कोर्ट पर दिखा. दूसरे सेट में गलतियां करने के बाद उन्‍होंने उसी वक्‍त कोर्ट पर अपना रैकेट एक बार नहीं, दो बार नहीं, बल्कि तीन बार फेंका. उन्‍होंने पूरी तरह से अपना रैकेट तोड़ दिया. जोकोविच के इस व्‍यवहार को देखकर एक ने कहा कि उनका यह व्‍यवहार बिल्‍कुल चौंकाने वाला है, वह साफ तो पर निराश दिख रहे हैं.

Tennis - French Open - Roland Garros, Paris, France - June 1, 2018 Serbia's Novak Djokovic running with Ball boys and girls REUTERS/Benoit Tessier - RC1B57A70FD0

अक्‍सर जोकोविच कोर्ट पर मुकाबले से पहले, बाद में और कभी कभार तो ब्रेक टाइम में बॉल बॉय, बॉल  गर्ल और बाकी स्‍टाफ से मस्‍ती करते रहते हैं. माहौल को लाइट बनाने की कोशिश करते हैं और ऐसे में उनके इस व्‍यवहार  से हर कोई हैरान है

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button