नॉटिंघम में पंत ने लपके पांच कैच, डेब्यू पर बनाया बड़ा रिकॉर्ड

नॉटिंघम (इंग्लैंड)। नॉटिंघम टेस्ट में दिनेश कार्तिक की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किए गए ऋषभ पंत ने अपने डेब्यू मैच में ही धमाका कर दिया है. बल्ले से कमाल के बाद पंत का विकेटकीपिंग में भी जलवा देखने को मिला है.

दरअसल, इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जब भारतीय गेंदबाज विकेट चटका रहे थे तो उसमें इस युवा विकेटकीपर की भी अहम भूमिका थी. ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों के कैच लपके थे.

इसी के साथ भी ऋषभ पंत अपने टेस्ट डेब्यू में विकेट के पीछे पांच कैच लपकने वाले चौथे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. इसी के साथ ही वह नरेन ताम्हाणे और किरण मोरे के खास क्लब में शामिल हो गए हैं.

टेस्ट डेब्यू पर विकेट के पीछे 5 कैच करने वाले भारतीय

नरेन ताम्हाणे विरुद्ध पाकिस्तान, ढाका, 1955

किरण मोरे विरुद्ध इंग्‍लैंड, लॉर्ड्स, 1986

नमन ओझा विरुद्ध श्रीलंका, कोलंबो, 2015

ऋषभ पंत विरुद्ध इंग्‍लैंड, नॉटिंघम, 2018

केवल दो खिलाड़ी पहले कर चुके हैं ये कारनामा

वहीं, अगर टेस्ट मैच की अपनी डेब्यू पारी में सबसे ज्‍यादा कैच पकड़ने की बात करें तो सबसे पहले ये कारनामा साल 1966 में ऑस्‍ट्रेलिया के बायन तेबर के नाम था. इसके 12 साल बाद 1978 में ऑस्‍ट्रेलिया के ही जोन मैक्‍लीन ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इन दोनों खिलाड़ियों के बाद ऐसा करने वाले ऋषभ पंत तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इन सभी ने पांच कैच लपके थे.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button