नोटबंदी मोदी के ‘साहस’ को दिखाती है: फ्रांस

नई दिल्ली। फ्रांस ने भारत में नोटबंदी की सराहना करते हुए कहा है कि यह एक साहसिक निर्णय है जो यह बताता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चोरी, भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ कितने प्रतिबद्ध हैं। फ्रांस के विदेश और अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री ज्यां मार्क ऐहु ने मोदी के विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिये ‘उल्लेखनीय सुधार’ की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘वह सही दिशा में हैं।’

‘मेक इन इंडिया’ अभियान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि फ्रांस अपने अनुभव, विशेषज्ञता और प्रौद्योगिकी के साथ बड़े सहयोगी की इच्छा करता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और यूरोपीय संघ को व्यापार बाधा खत्म करने के लिये ‘संयुक्त प्रयास’ करने चाहिए। साथ ही उन्होंने आयात-निर्यात व्यवस्था को आसान बनाने और नियमन के भरोसेमंद होने के अलावा स्थिरता में सुधार के संदर्भ में सुधारों की वकालत की।

चार दिन की यात्रा पर भारत आये ऐहु से जब नोटबंदी पर उनके विचार पूछे गये तो उन्होंने कहा, ‘मैं इस साहसिक निर्णय से प्रभावित हूं। यह बताता है कि प्रधानमंत्री मोदी कैसे कर चोरी, भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ाई को लेकर प्रतिबद्ध है। इस उपाय का मकसद डिजिटल अर्थव्यवस्था को तेजी से लागू करने के लिये अर्थव्यवस्था को आधुनिक रूप देना है। उन्होंने कहा, ‘हम पूरी गंभीरता के साथ इन गतिविधियों को देख रहे हैं।’
ऐहु ने कहा, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था उद्यमियों के लिये अच्छी संभावनाओं वाली है और हम सरकार के देश के आर्थिक विकास को समर्थन देने की प्रतिबद्धता का विश्वास करते हैं।’ वायब्रेंट गुजरात में भाग लेने के लिये यहां आये फ्रांस के मंत्री ने कहा कि द्विपक्षीय आर्थिक संबंध निरंतर मजबूत हुए हैं। फ्रांसिसी कंपनियों की भारत में मजबूत उपस्थिति है और वे ‘निवेश, नवप्रवर्तन और मेक इन इंडिया’ कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि करीब 1,000 फ्रांस की कंपनियां भारत में काम कर रही हैं, लगभग 3,50,000 कुशल कामगारों को रोजगार मिला हुआ है और एक आम धारणा यह है कि यह जमीन ‘अवसरों से भरी’ है। हालांकि, द्विपक्षीय व्यापार ‘नरम’ बना हुआ है जिसका कारण फ्रांसिसी कंपनियों द्वारा ‘मेक इन इंडिया’ नीति का पूरी तरह से पालन करना है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन हमें यूरोपीय संघ और भारत के बीच संयुक्त प्रयास जारी रखने चाहिए।’

ऐहु ने कहा कि यूरोपीय संघ भारत का शीर्ष निर्यात गंतव्य है। यह ब्रेग्जिट के बावजूद भी बना रहेगा। फ्रांस भी यूरोपीय संघ का सदस्य है। फ्रांस के मंत्री ने कहा कि मोदी ने विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिये उल्लेखनीय सुधार किये हैं और वे सही दिशा में हैं। उन्होंने कहा कि इसका सार्थक परिणाम आ रहा है, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पिछले कुछ साल से बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि फ्रांस, भारत का एक प्रमुख विदेशी निवेशक है और इन गतिविधियों में अहम भूमिका निभाने का इरादा रखता है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button