पटना: रिटायर कमिश्नर और उनकी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, चार लोग हिरासत में

पटना। लघु सिंचाई विभाग के रिटायर कमिश्नर हरेंद्र प्रसाद सिंह (90) और उनकी पत्नी सपना दास गुप्ता (70) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। घटना बुद्धा कॉलोनी थानांतर्गत दुजरा चक के पास मुर्गी फार्म गली स्थित मकान नंबर बी-6 में गुरुवार की रात हुई। वृद्ध दंपती का शव घर के भीतर के कमरे में जमीन पर पड़ा था। दोनों के शरीर कई जगह पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। गले के पास भी निशान मिले है। इधर, डबल मर्डर की खबर मिलते ही देर रात एसएसपी मनु महाराज के साथ पूरी पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। एसएसपी ने यह स्पष्ट किया है कि दोनों की हत्या की गई है। इसमें किसी करीबी का हाथ है।

नौकरानी कमरे में गयी तो देखा सन्नाटा पसरा है 
वृद्ध दंपती के यहां काम करने वाली नौकरानी गुलशन आरा ने बताया कि दोपहर में मालकिन ने उसे तीज का सामान खरीदने के लिए रुपए दिये थे। सामान लेकर वह शाम में लौटी। नौकरानी की मानें तो रोज की तरह वह रात करीब नौ बजे मालकिन के कमरे में सामान लेकर गई तो वहां सन्नाटा पसरा मिला। आवाज लगाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं आई तो उसने किरायदारों को खबर दी। किरायेदार के साथ जब वह दोबारा कमरे में गई तो वहां वृद्ध दंपती की लाश पड़ी मिली।

पहले पुलिस को दी खबर, फिर अस्पताल ले गए 
नौकरानी ने बताया कि किरायेदार ने ही इस घटना की खबर स्थानीय बुद्धा कॉलोनी पुलिस को दी। फिर दंपती को बोरिंग कैनाल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

नौकर, ड्राइवर और कई कर्मी हिरासत में 
पुलिस टीम ने नौकरानी गुलशन आरा, उसके पति और मकान के केयरटेकर शोएब, ड्राइवर बहादुर और दायी गीता देवी को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। संदिग्धों का बयान अलग-अलग कमरे में लिया जा रहा है। शोएब और उसकी पत्नी वृद्ध दंपती के साथ 20 वर्षों से रह रहे हैं। सभी कर्मी इसी मकान में रहते हैं।

केयरटेकर ने कहा- साहब और मैडम में हुआ था झगड़ा 
केयरटेकर शोएब ने पुलिस के सामने यह बयान दिया कि सुबह के वक्त सोफा बनाने के लिए मिस्त्री आया था। वृद्धा ने अपने पति हरेंद्र प्रसाद सिंह को उस ओर जाने से मना किया था, लेकिन किसी काम से वे उधर गए और उनका पैर कट गया था। काफी खून निकलने लगा। केयरटेकर के बयान के मुताबिक, इसी बात को लेकर दंपती में काफी झगड़ा भी हुआ था।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button