पहला टी20 शतक लगाने के बाद भी खुश नहीं विराट, जानिये क्या बोले सुरेश रैना

virat-raina-iplwww.tahalkaexpress.com राजकोट। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के कप्तान विराट कोहली ने गुजरात लायन्स के खिलाफ आईपीएल मैच में अपने करियर का पहला टी20 शतक जमाया लेकिन उन्होंने कहा कि टीम की हार के कारण वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं।

कोहली ने नाबाद 100 रन बनाये जिससे आरसीबी ने दो विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया। लायन्स ने तीन गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल करके छह विकेट से जीत दर्ज की। कोहली से पूछा गया कि क्या वह पहला टी20 शतक जड़कर खुशी महसूस कर रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘मैं अभी वास्तव में अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं। मैं चाहता था कि मैं शतक बनाऊं और टीम जीते। इससे पहले दो अवसरों पर शतक से चूका था। व्यक्तिगत प्रदर्शन अच्छा है लेकिन जीत दर्ज नहीं करना अच्छा नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने किसी भी समय शतक के बारे में नहीं सोचा था। मैं केवल टीम का स्कोर 170 रन तक पहुंचाने की सोच रहा था। आखिर में शतक पूरा हो गया।’ कोहली ने कहा कि अपनी नन्ही बेटी को देखने के लिये वेस्टइंडीज गये विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल अगले मैच में खेलने के लिये उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘उन्हें (गेल) अगले मैच तक पहुंच जाना चाहिए। बल्लेबाजी हमारी चिंता है।’

गुजरात लायन्स के कप्तान सुरेश रैना ने जीत के लिये अपने बल्लेबाजों की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘जब विराट शतक जड़े और तब भी जीत दर्ज कर लो तो इसे अच्छी जीत कहा जाएगा। ब्रैंडन मैकुलम और ड्वेन स्मिथ ने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई। हमने एकाग्रता नहीं खोई। लक्ष्य का पीछा करते हुए हमने अच्छी साझेदारियां निभायी।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button