पाकिस्तान ने टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यों की टीम का किया ऐलान

Pakistan announces 16-member squad for Test series:-
  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
  • दोनों टीमों के बीच पहला मैच 5 अगस्त से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।
  • अजहर अली की कप्तानी में पाकिस्तान ने असद शफीक, बाबर आजम और यासिर शाह जैसे खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी है।
  • 2019 से टेस्ट क्रिकेट में लंबे ब्रेक पर गए वहाब रियाज ने हाल ही में अपने आप को खेल के लंबे प्रारूप के लिए उपलब्ध बताया था.
  • लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है. अजहर ने कहा, “हमारे पास जितना समय था .
  • उसमें हम जितनी तैयारी कर सकते थे हमने की.”
  • उन्होंने आगे कहा की”खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की.
  • हमने वोर्सेस्टर से शुरुआत की और फिर डर्बी गए. सभी खिलाड़ी उत्साहित हैं .
  • और खेलने को तैयार हैं. हमने जितनी तैयारी की है उम्मीद है कि वो सीरीज में दिखेगी.”
  • पाकिस्तान की टीम पहले ही इस मैच में दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरने के संकेत दे चुकी है.
  • पाकिस्तान ने 16 सदस्यों की टीम में तीन स्पिनर यासिर शाह, कासिफ भाटी और शादाब खान को जगह दी है.
  • हालांकि कयास लगाया जा रहा है .
  • शादाब को यासिर के पार्टनर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button