पाकिस्तान ने वसीम अकरम और शोएब अख्तर को सीरीज छोड़ वापस बुलाया

Karachi, PAKISTAN: Pakistani cricketer Shoaib Akhtar (L) watches as former teammate Wasim Akram addresses media representatives at the inauguration of Akram's new shoe shop in Karachi, 27 September 2006. Fit-again Akhtar said that world champions Australia are beatable in next month's Champions Trophy as well as in next year's World Cup and Pakistan can be their nemesis. AFP PHOTO/Asif HASSAN (Photo credit should read ASIF HASSAN/AFP/Getty Images)

तहलका एक्सप्रेस

मुंबई। भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर सुबह मुंबई में शिवसेना के बवाल करने के बाद देर रात पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों से अपने कमेंटेटर वसीम अकरम और शोएब अख्तर को वापस बुला लिया है।

पाकिस्तान ने कमेंटेटर वसीम अकरम और शोएब अख्तर को स्वदेश लौटने के लिए कहा है। दोनों को मुंबई में होने वाले पांचवें वनडे में शामिल होने से मना किया गया है। ये कदम मुंबई में शिवसेना के विरोध को देखते हुए उठाया गया है। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने आज मुंबई में बीसीसीआई के दफ्तर में घुसकर जमकर हंगामा मचाया था। शिवसैनिक बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर के रूम में भी पहुंच गए थे।

आज मुंबई में शशांक मनोहर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान के बीच बैठक होनी थी। लेकिन इस हंगामे के बाद ये बैठक टाल दी गई। इससे पहले आईसीसी ने अंपायर अलीम डार से पांचवे वनडे में अंपायरिंग नहीं कराने का फैसला किया है। शाम को शहरयार दिल्ली आ गए। यहां उन्होंने कहा था कि वे बीसीसीआई के फैसले का कल तक इंतजार करेंगे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button